खूंटी, चंदन कुमार. झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी, वहीं दो छात्र बाल-बाल बच गये. काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों में बिहार के मुंगेर के गांव विषय निवासी सौरव कुमार सिंह और हजारीबाग जिले के सियारी निवासी अनुराग कुमार सिंह शामिल हैं. दोनों रांची के गोस्सनर कॉलेज में स्नातक के छात्र थे और लालपुर में एक साथ हॉस्टल में रहते थे. परिजनों के नहीं आने के कारण देर शाम तक इनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.
किसी तरह दो छात्रों ने बचायी अपनी जान
जानकारी के अनुसार मृतक अपने अन्य दो दोस्त प्रिंस कुमार और आलोक गुप्ता के साथ दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर रीमिक्स फॉल पहुंचे थे. जहां नहाने के क्रम में चारों गहरे पानी में चले गये. इनमें प्रिंस कुमार और आलोक गुप्ता किसी प्रकार से बाहर निकले और खुद को बचाया. इसके बाद वे आसपास मदद के लिए लोगों की तलाश करने लगे. कुछ दूरी पर प्रशिक्षण ले रहे सेना के जवानों को मदद के लिए बुलाया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
देर शाम तक नहीं हो सका पोस्टमार्टम
हालांकि देर होने और परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. सौरव कुमार सिंह के पिता सुधीर कुमार सिंह सीआरपीएफ से सेवानिवृत हैं, वहीं अनुराग कुमार सिंह के पिता मुकेश नारायण एएसआई (पुलिस) हैं. वे गिरिडीह में कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार सौरव कुमार सिंह और अनुराग कुमार सिंह रांची के लालपुर में एक साथ हॉस्टल में रहते थे.