13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BREAKING: बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट से 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत, पूरे घर में लग गई आग

बिहार के किशनगंज जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. अगलगी की घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई है. घटना किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी की है. जिन 5 लोगों की मौत हुई है उसमें एक अधेड़ उम्र के तो चार बच्चे बताये जा रहे हैं. वहीं इस घटना में एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

बिहार के किशनगंज जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है.जहां आग ने जबरदस्त कहर ढाया है. नगर क्षेत्र के सलाम कॉलोनी में सोमवार तड़के सुबह आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी झुलस गई जिससे पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.मरने वालों में गृह स्वामी नूर बाबु के चार बच्चे हैं. जिनमें दो लड़का और दो लड़की शामिल हैं.

हादसे में नूर बाबू की पत्नी झुलस गई है.मरने वालों में नूर बाबू 44 वर्ष, तोहफा 8 वर्ष, बबली 6 वर्ष, रहमत 4 वर्ष, शाहिद 2 वर्ष शामिल है. घायल पत्नी शहजादी बेगम 32 वर्ष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस भीषण अगलगी में 4 घर भी जलकर राख हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है.फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और हालात का जायजा लिया है.

एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाज़ी,एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सीओ किशनगंज समीर कुमार, सीआई अजय सिंह ने घटना स्थल एवं सदर अस्पताल का जायजा लिया है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी है.जबकि पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. बिहार के किशनगंज में देर रात घर में भीषण आग लगने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel