26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में कबाड़ की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और कई देशों की करेंसी बरामद की है. बरामद करेंसी में अमेरिकी डॉलर भी है. पुलिस ने मौके दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य दो लोगों के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार के कई इलाकों में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. खास कर सीमांचल इलाके में नशे के ये सौदागर अपना धंधा रिहायशी इलाके में चला रहे हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और कई देशों की करेंसी बरामद की है. बरामद करेंसी में अमेरिकी डॉलर भी है. मौके से पुलिस ने एक महिला सहित दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की थी छापेमारी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गलगलिया थाना क्षेत्र के लकड़ीडीपू गांव में मुन्ना खान उर्फ मुन्ना कबाड़ी के घर पर जब छापेमारी की तो पुलिस को मौके से नशीले पदार्थ, भारतीय मुद्रा, विदेशी मुद्रा में अमेरिकी डॉलर, नेपाली करेंसी, विदेशी शराब एवं अन्य सामाग्री बरामद हुई. मौके से पुलिस द्वारा जब्त की गई चीजों में ब्राउन सुगर 68 ग्राम, भारतीय नोट 5,54,050 रुपया कैश, नेपाली करेंसी 990 रुपया तथा दो अमेरिकी डॉलर, तीन लाईटर, पैकिंग मटेरियल एवं काले रंग का पॉलिथन, रबर 50 ग्राम ,750 एमएल विदेशी शराब, चार एल्युमिनियम फोऑल इत्यादि शामिल है.

Also Read: Bihar Crime : किशनगंज में कलयुगी पोते ने ले ली दादा की जान, जुए के लिए रुपये देने से किया था इंकार

पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच

आरोपी तस्कर मोहम्मद खान एवं सगीरा खातुन को पुलिस ने मौके गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पति-पत्नी लकड़ीडीपू गांव के निवासी हैं और यहीं से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा चार लोगों मोहम्मद खान, सगीरा खातुन, मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्ना कबाड़ी, मोहम्मद नौशाद के विरूद्ध थाने में केस दर्ज किया गया है. शेष दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापामारी जारी है. पुलिस पूरे मामले की तफतीश में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें