9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: जुआ खेलते कोडरमा के डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित 12 गिरफ्तार, एक आरोपी थाना से फरार

कोडरमा के डोमचांच क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते राजद नेता सह डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी थाना से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने आठ लाख 36 हजार 960 रुपये नगद, तास के 145 पत्ते एवं पांच मोबाइल बरामद किया है.

Jharkhand Crime News: कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना पुलिस ने शहर के सीएच स्कूल के पीछे विद्यापुरी में एक टेंट हाउस के गोदाम में चल रहे जुआ अड्डे पर छापामारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह राजद नेता पप्पू मेहता सहित अन्य लोग शामिल हैं. इनके पास से आठ लाख 36 हजार 960 रुपये नगद, तास के 145 पत्ते एवं पांच मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू मेहता के अलावा गौरी भगत, अन्नू यादव, अंकुर सिंह, लक्ष्मीकांत मेहता, कुणाल कुमार, सूरज कुमार, सोनू यादव, संतोष कुमार, प्रमोद वर्मा, विकास कुमार और विक्की यादव शामिल हैं. वहीं, एक आरोपी राहुल सिंह गिरफ्तारी के बाद थाना से फरार हो गया. उसे पकड़ने को लेकर छापामारी चल रही है.

जुआ खेल रहे 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी हुआ फरार

इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार ने पत्रकारों को बाया कि कोडरमा एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली कि गणपति टेंट हाउस के गोदाम सीएच स्कूल रोड में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, एसआई लव कुमार ने टीम के साथ सीएच स्कूल रोड में छापामारी की. इस दौरान यहां से 13 लोगों को ताश के पत्ते पर दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इसमें से एक आरोपी राहुल सिंह थाना से फरार हो गया. राहुल सिंह के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

फरार आरोपी मामले की हो रही जांच : SP

मालूम हो कि पुलिस ने जिस प्रकार जुआ अड्डा पर गोपनीय तरीके से छापामारी की उसके बावजूद एक आरोपी पुलिस सुरक्षा से फरार हो गया उससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मामले में कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरते जाने की चर्चा है. पूछे जाने पर एसपी कुमार गौरव ने कहा कि आरोपी के फरार होने के मामले की जांच की जा रही है. अगर किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो कार्रवाई होगी.

Also Read: Jharkhand: गुरपा रेल दुर्घटना के बाद बाधित लाइन से आवागमन के लिए करना होगा इंतजार, अधिकारी कर रहे कैंप

ताला तोड़कर अंदर घुसी पुलिस, तब तक बदल दी गई थी तस्वीर

पुलिस छापामारी के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात जब पुलिस टीम पहुंची, तो काफी देर तक अंदर से दरवाजा ही नहीं खुला. इस बीच आरोपियों ने पुलिस के सामने जुआ न खेलने का सीन क्रिएट करने की पूरी व्यवस्था कर ली थी. नगदी के साथ ही ताश के पत्तों को गद्दा सहित प्लेट आदि के नीचे छिपा दिया गया था. पुलिस ने पूरा सर्च अभियान चलाकर नगदी एवं तास का पत्ता जब्त किया. यही नहीं छापामारी के क्रम में कुछ आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने धर-दबोचा.

16 नवंबर 2021 को भी पकड़े गए थे यही लोग

पुलिस ने इससे पहले 16 नवंबर, 2021 को भी जुआ खेलने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की थी. उस समय भी डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, राहुल सिंह सहित 11 लोगों को पकड़ा गया था. उस समय पुलिस ने इंदरवा के सौरव कुमार उर्फ संटू के घर पर छापामारी कर चार लाख 60 हजार नकद, चार वाहन व 14 मोबाइल बरामद किया था. इस बार दीपावली में एक बार फिर इन लोगों के द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेलने की सूचना एसपी को मिली थी. इसके आधार पर कार्रवाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें