13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 13 बांग्लादेशी भेजे गये जेल, बिना मास्क घूम रहे 18 लोगों की बाइक जब्त

कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम को लेकर किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय बागीटांड के समीप पकड़े गये 13 बांग्लादेशी नागरिकों को टूरिस्ट वीजा उल्लंघन मामले में शनिवार को कोडरमा पुलिस ने जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर विभागीय निर्देशानुसार जिले के बॉर्डर एरिया को सील किया गया था.

कोडरमा बाजार : कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम को लेकर किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय बागीटांड के समीप पकड़े गये 13 बांग्लादेशी नागरिकों को टूरिस्ट वीजा उल्लंघन मामले में शनिवार को कोडरमा पुलिस ने जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर विभागीय निर्देशानुसार जिले के बॉर्डर एरिया को सील किया गया था.

Also Read: बरियातू में रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सील

कोडरमा थाना क्षेत्र के घाटी में चेकपोस्ट लगाकर पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार दास व बल के द्वारा बीते 30 मार्च को सहन जांच के दौरान उपरोक्त 13 लोगों को बिहार से कोडरमा सीमा प्रवेश करने पर पकड़ा गया था. पूछताछ के बाद इन्हें परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. छानबीन के क्रम में उपरोक्त लोग बांग्लादेशी नागरिक पाये गये थे, जो बांग्लादेश से पर्यटक वीजा प्राप्त कर भारत आए थे.

सभी ने बिहार के नवादा में मजदूर करने के लिए आने की बात बताई थी. इसके बाद बीते आठ अप्रैल को उपरोक्त लोगों पर टूरिस्ट वीजा उल्लंघन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. क्वारेंटाइन की अवधि पूरा होने के बाद अब पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया.

इनको भेजा गया जेल

जेल भेजे गये लोगों में इमामुल विश्वास पिता मो विश्वास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा थाना मोहम्मदपुर जिला मन्गुरा, सिद्दीक मौला पिता मजाद मौला ग्राम नरनदिया, मो. मोहिउद्दीन विश्वास पिता तैजल विश्वास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, महबूब मियां पिता शमशेर मोल्लाह ग्राम नरनदिया, इलियास शेख पिता सलीम शेख ग्राम शेखपाड़ा बटासी, थाना लोहगढ़ा जिला नौडयाल, हरुनुर उर रसीद पिता मोइनुद्दीन विश्वास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, मो. तोकाम हुसैन विश्वास पिता मो. विश्वास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, कमरुल विश्वास पिता मो. विश्ववास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, तैजल विश्वास पिता चांद मोहम्मद विश्वास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, जाबेर अली विश्वास पिता तैजल विश्वास ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, मो. महफुजूर रहमान पिता इकराम हुसैन ग्राम नरनदिया थाना मोहम्मदपुर, रहीम मोल्लाह पिता अब्दुल रज्जाक ग्राम विलोपाड़ा नोहदा, इनामुल मियां पिता अबुल हुसैन ग्राम सोमरखोला थाना नोग्राम जिला नरेल के नाम शामिल हैं.

बिना मास्क घूम रहे 18 लोगों की बाइक जब्त

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के पालन में लगातार बरती जा रही प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी कई लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर शनिवार की संध्या प्रशासनिक सख्ती दिखी. कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी आरएन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बिना मास्क के बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की.

ईओ ने बताया कि बिना मास्क पहने बेवजह सड़क पर मोटरसाइकिल से घूमने वाले लगभग 18 लोगों की मोटरसाइकिल जब्त कर तिलैया थाना लाया गया है. इन सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वालों पर केस दर्ज

जिला मुख्यालय स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बने सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वाले चार लोगों पर कोडरमा थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह केस संबंधित सेंटर के जिम्मे में दिए गए पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज किया है. थाना कांड संख्या 56/20 में कहा गया है कि बीती रात करीब 10:30 बजे जब उक्त सेंटर में पहुंचे तो तैनात आरक्षियों ने बताया कि चार लोग यहां से भाग गये हैं.

इसकी जानकारी तुरंत थाना प्रभारी को दी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो लोगों को झारखंड बिहार सीमा के आगे से पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य लोगों का पता नहीं चल पाया. सभी लोग रजौली नवादा के रहने वाले हैं. पकड़ाए गए दो लोगों को दोबारा उसी सेंटर में लाकर रखा गया है. पुलिस ने दर्ज मामले में 188,269,270 व 34 आईपीसी की धारा लगाई है. ज्ञात हो कि चार लोगों के क्वारेंटाइन सेंटर से भागने की सूचना से पुलिस प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें