Jharkhand news: कोरोना के तीसरी लहर की आहट के बीच सोमवार को जिले में 15 प्लस (15 से 18 वर्ष) के लिए वैक्सिनेशन शुरू हुआ. इसके लिए 6 केंद्र बनाये गये हैं. पहले दिन विभिन्न केंद्रों में 203 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया. सदर अस्पताल में 76, कोडरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 89, जयनगर में 30, जबकि मरकच्चो में मात्र 8 किशोरों को कोविड का टीका दिया गया. वैक्सिनेशन के लिए किशोरों में जोश दिखा. ये सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. वैक्सिन को लेकर सदर अस्पताल व कोडरमा सीएचसी में करीब 150 किशोरों ने ऑनलाइन स्लॉट बुक किया था.
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सतगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये केंद्र में एक भी किशोर को वैक्सीन नहीं पड़ा. बताया जाता है कि जेएनवी में बिना अभिभावकों की अनुमति के कोविड का वैक्सीन नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से पहल शुरू हुई है. संभावना है कि मंगलवार से जेएनवी में वैक्सिनेशन कार्य शुरू होगा.
सदर अस्पताल में 15 प्लस के लिए बनाये गये वैक्सिनेशन सेंटर में निर्धारित समय पर स्वास्थ्य कर्मी व फ्लू कॉर्नर के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार पहुंच गये थे. सुबह के 9:32 बजे 17 वर्षीय अभिषेक कुमार को कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया. इसी समय 17 वर्षीय शिवानी कुमारी सेंटर पहुंची और 9:34 बजे पहला डोज लिया, जबकि 17 वर्षीय सुमित कुमार पासवान को 9:36 बजे कोविड का टीका पड़ा. श्रद्धा बनर्जी व अनन्या सरकार एक साथ सेंटर पहुंचे. दोनों किशोरियों को बारी-बारी से टीका क्रमशः 9:40 व 9:42 बजे दिया गया. सुबह के 10:10 बजे अपने पिता के साथ पहुंची 15 वर्षीय निहारिका को भी टीका लगा. इसके बाद उच्च विद्यालय कोडरमा के 11वीं के छात्र किशन कुमार रजक को टीका पड़ा. वहीं, 11:15 बजे 16 वर्षीय निशांत राज गवनपुर कांको को टीका पड़ा. जैसे-जैसे समय बीतता गया किशोरों का आगमन होते गया.
युवा कुंदन भारती कहते हैं कि जिस तरह से देश मे कोरोना संक्रमण फैल रहा है उससे बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है. जितना जल्दी सभी लोग अपना वैक्सिन ले लेंगे उतना जल्दी ही हमारा देश कोरोना मुक्त होगा. वहीं, किशन कुमार रजक ने कहा कि जब से वैक्सिनेशन शुरू हुआ है उस समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पता चला कि 15 प्लस का टीका 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. दौड़े चले आये. टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई. सभी लोगों को आगे बढ़कर टीका लेना चाहिए.
निशांत राज ने कहा कि देश, समाज व घर परिवार को कोरोना से बचाने के लिए सभी वर्गों का टीकाकरण जरूरी है. जल्द ही कम आयु वाले बच्चों को भी कोविड का टीका लग जाए यही कामना करता हूं. टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई. सभी 15 प्लस से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द अपना टीका लें.
सरकार द्वारा 15-18 वर्ष के आयु के बच्चों के वैक्सिनेशन की शुरुआत कर दी गई है. अभियान के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयनगर के वैक्सिनेशन सेंटर में कुल 30 बच्चों का टीकाकरण हुआ. टीका लेने को लेकर उत्साह इतना रहा कि एक 16 वर्षीय बालक ने डोमचांच के काराखुट से आकर वैक्सिन लिया. वैक्सिनेशन के बाद कृष्णदेव ने बताया कि वह इस वैक्सिनेशन की शुरुआत का इंतजार कर रहा था. डोमचांच से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण उसने जयनगर से रजिस्ट्रेशन कराया और आज टीका लिया है.
उसने बताया कि टीका लेने के बाद खुद को सहज महसूस कर रहा है. अब वह दूसरे वैक्सिनेशन के समय का इंतजार करेगा. इस बीच अपने आसपास के साथियों व अन्य बालक बालिकाओं को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करेगा. मौके पर कई स्कूली छात्राओं ने भी टीकाकरण कराया और कहा कि जान है तो जहान है. शिविर में प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंद्र तिवारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इस दौरान वैक्सिन लेने के लिए बच्चे सोशल डिस्टैसिंग में कतारबद्ध दिखे.
Also Read: 3 वर्षीय अयांश की आंखें अब किसी और की दुनिया को करेगी रोशन, परिजनों ने नेत्रदान कर पेश की मिसालमरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन 8 किशोरों ने टीका लिया. टीकाकरण के बाद सभी को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन पर रखा गया. टीकाकरण कराने आये युवक-युवतियों में काफी खुशी दिखी. सबसे पहले टीका दरदाही निवासी भाई-बहन 17 वर्षीय प्रियेश कुमार व 15 वर्षीय तनुश्री राय ने लिया.
टीकाकरण के बाद इन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद वो काफी खुश हैं. जैसे ही सरकार ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीन देने का फैसला किया था तब से ही वो इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज हम दोनों भाई बहन ने पहले ही दिन सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर वैक्सीन लिया है. वहीं वैक्सीन लेने पहुंचे 17 वर्षीय अन्नू कुमारी, 17 वर्षीय ऋत्विक सिंह व 15 वर्षीय रिकी सिंह ने बताया कि आज पहले ही दिन हम लोगों ने वैक्सीन ले लिया है. कोरोना की लहर फिर तेज होने लगी है. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक उपाय है. साथ ही कोविड के नियम का पालन करना भी जरूरी है.
झुमरीतिलैया प्रखंड मुख्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र में पहले दिन 89 बच्चों ने कोवैक्सिन का पहला डोज लिया. टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा. यही वजह है कि सुबह से ही बच्चे अपने बारी का इंतजार करते नजर आए. वैक्सिनेशन शुरू होते ही सबसे पहले बालक में पहला डोज शशांक श्रीवास्तव व बालिका में संजना कुमारी ने लिया. टीकाकरण के लिए बच्चों ने पूर्व में ही स्लॉट बुक कर रखे थे. बच्चों के टीकाकरण के लिए केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई थी. स्लॉट का वैरिफिकेशन करने के बाद बच्चों को टीका लगाया गया. अपराह्न तीन बजे तक 77 बच्चों ने टीका लगा लिया था. अपनी बारी का इंतजार कर रहे बच्चों ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि जब से कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था तब से वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. आज वह दिन आ गया जब कोरोना से जंग में इन्हें भी टीका रूपी हथियार मिल रहा है. सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया.
वैक्सीन लेने के बाद 17 वर्षीय तनिष्का रंजन ने कहा कि टीका लेने के बाद काफी खुशी मिलरही है. काफी दिनों से टीका लगवाने के लिए इंतजार कर रहे थे. टीका सुरक्षित है और कोरोना से जंग में काफी असरदार भी है. सभी लोगों को कोरोना का टीका लेने की जरूरत है. साथ ही कोरोना के सारे प्रोटोकॉल को फॉलो करना भी जरूरी है.
वहीं, 15 वर्षीय भाव्य राज ने कहा कि हम सबों के स्कूल में ऑफलाइन कक्षाए तो शुरू हो गई थीं, लेकिन कोरोना का डर अक्सर सताता रहता था. वैक्सीन लग जाने से अब स्कूल जाने में किसी प्रकार का डर नहीं सताएगा. कोरोना से जंग में हमसबों के लिए भी वैक्सीन रूपी हथियार देने के लिए सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आभार. सभी लोग अपना स्लॉट बुक कर वैक्सीन जरूर लगवाएं.
Posted By: Samir Ranjan.