14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ACB ने 4500 रुपये रिश्वत लेते कोडरमा के रेंजर को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर मांगे थे घूस

ACB, हजारीबाग की टीम ने 4500 रुपये घूस लेते कोडरमा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने लकड़ी का बोटा ले जाने के लिए ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.

Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB), हजारीबाग की टीम ने गुरुवार को कोडरमा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी (Forest Area Officer) राजेंद्र प्रसाद को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. रेंजर को कोडरमा स्थित उनके आवास पर उस समय पकड़ा गया जब वे लकडी का बोटा ले जाने के लिए ट्रांजिट पेपर देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. रेंजर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र यादव पिता स्वर्गीय विशुन यादव निवासी बसघरवा कोडरमा ने एसीबी को लिखित शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी रैयती जमीन पर लगे शीशम और गम्हार का चार पेड़ नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाया था. इससे 123 बोटा बना था. उसमें से 76 बोटा अनुमति लेकर उठवा लिया था. साथ ही सभी बोटों का उठाव को लेकर ट्रांजिट फी जमा कर दिया. इसी बीच हाथियों के आने के कारण 47 बोटा उठना शेष रह गया, जिसे दोबारा उठाने को लेकर वन विभाग के कार्यालय में 18 फरवरी, 2022 को आवेदन दिए थे.

रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की गयी

कुछ समय बीत जाने के बाद शिकायतकर्ता जब रेंजर राजेंद्र प्रसाद से मिलकर बोटा उठाने का अनुरोध किया, तो उनके द्वारा 47 बोटा उठवाने के लिए छह हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगी गयी. इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी से की. शिकायत के आधार पर एसीबी की ओर से इसका सत्यापन किया गया. इसके बाद एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 5/22 दर्ज करते हुए गुरुवार को टीम कोडरमा पहुंची.

Also Read: डायन बिसाही के आरोप में प्रताड़ित महिला ने परिवार संग छोड़ा गांव, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एसीबी ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

तय योजना के तहत जैसे ही शिकायतकर्ता से रेंजर ने रिश्वत के रूप में 4500 रुपये लिए पहले से पहुंची एसीबी की टीम ने रेंजर राजेंद्र प्रसाद (56 वर्ष) पिता स्वर्गीय रामजनम प्रसाद निवासी नूरनगंज थाना सासाराम, जिला रोहतास बिहार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गिरफ्तार रेंजर को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें