20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवलशाही के पत्थर खदान में हादसा, 2 की मौत, विरोध में सड़क जाम

Jharhand news, Koderma news : कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में संचालित पत्थर खदान में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब शक्तिमान डंपर पर पत्थर लोड कर निकाला जा रहा था. खदान की गहराई में शक्तिमान के गिरने से उसके परखच्चे उड़ गये. मृतक डंपर चालकों की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह नावाडीह निवासी नकुल मेहता (42 वर्ष) और फुलवरिया निवासी भुनेश्वर उर्फ भुन्ना दास के रूप में की गयी है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

Jharhand news, Koderma news : मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में संचालित पत्थर खदान में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब शक्तिमान डंपर पर पत्थर लोड कर निकाला जा रहा था. खदान की गहराई में शक्तिमान के गिरने से उसके परखच्चे उड़ गये. मृतक डंपर चालकों की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह नावाडीह निवासी नकुल मेहता (42 वर्ष) और फुलवरिया निवासी भुनेश्वर उर्फ भुन्ना दास के रूप में की गयी है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार, खदान में नकुल और भुना शक्तिमान चालक के रूप में काम करता था. हर दिन की तरह नकुल शक्तिमान लेकर पत्थर निकालने के लिए खदान के अंदर गया. पत्थर लेकर वापस बाहर निकलने के क्रम में शक्तिमान अनियंत्रित होकर नीचे खदान में खड़े एक दूसरे शक्तिमान डंपर पर जा गिरा, जिससे उस खड़े डंपर का चालक फुलवरिया निवासी भुनेश्वर उर्फ भुन्ना दास भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ऊपर से गिरे डंपर के चालक नकुल मेहता की मौत मौके पर ही हो गयी. बाद में इलाज के क्रम में भुना ने भी दम तोड़ दिया.

Also Read: तिलैया में कोरोना संक्रमित एक युवक की हुई मौत, जिले में 30 नये मामले मिले, 27 ठीक हुए

घटना की जानकारी मिलने पर नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, अनि सरदार राम, सअनि उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नकुल के शव को खदान से बाहर निकाला. पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, तभी मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग शुरू कर दी. लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को पुरनाडीह देवी मंडप के समीप कुछ देर के लिए जाम कर दिया. मुआवजा के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.

वहीं, घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. दूसरी ओर, खदान संचालक के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों ने देर शाम कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को दोबारा जाम कर दिया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें