13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में विस्फोटक का अवैध कारोबार करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार

नवलशाही थाना की पुलिस ने विस्फोटक का अवैध कारोबार करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा नेता की गिरफ्तारी गुरुवार देर रात डोमचांच के काली मंडा स्थित उनके आवास से हुई.

मरकच्चो (कोडरमा) : नवलशाही थाना की पुलिस ने विस्फोटक का अवैध कारोबार करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा नेता की गिरफ्तारी गुरुवार देर रात डोमचांच के काली मंडा स्थित उनके आवास से हुई.

शुक्रवार को आरोपी नेता को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई, 2020 को नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना में पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में उनके वाहन से विस्फोटक बरामद किया था.

उस समय मोटरसाइकिल (JH-12A-1341) पर 400 पीस पावर जेल विस्फोटक ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षद नीलकंठ मेहता का पुत्र नवीन कुमार (निवासी महेशपुर) व बेहराडीह निवासी प्रकाश मेहता का पुत्र संदीप मेहता शामिल थे.

Also Read: Fodder scam: झारखंड हाइकोर्ट से लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली, जेल से राहत नहीं

आरोपियों ने उस समय बताया था कि उक्त विस्फोटक को जयनगर थाना क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे हैं. पुलिस ने बरामदगी को लेकर थाना कांड संख्या 54/20 दर्ज किया था. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली थी की विस्फोटकों की सप्लाई भाजपा नेता देवेंद्र प्रसाद मेहता के मैगजीन हाउस से हुई थी.

देवेंद्र के नाम से डोमचांच थाना के गैठीबाद में मां गंगा एक्सप्लोसिव मैगजीन है. विस्फोटक के अवैध कारोबार में नाम आने के बाद से ही प्राथमिक अभियुक्त देवेंद्र मेहता की तलाश पुलिस कर रही थी. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: जांच एजेंसी ने मेरे कम्प्यूटर में फर्जी सबूत प्लांट किये, स्टेन स्वामी का NIA पर गंभीर आरोप

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें