Jharkhand News (मरकच्चो, कोडरमा) : सड़क दुर्घटना के घायलों से लेकर आम मरीजों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने के लिए समय पर सरकारी एंबुलेंस भले ही नहीं मिल पाता है, पर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से सीमेंट ढुलवाते जरूर देखा जा सकता है. ऐसा नजारा सोमवार को कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो में देखने को मिला. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस में ग्रामीणों ने एक सीमेंट की दुकान से सीमेंट लोड कर ले जाते देखा, तो हैरान रह गये.
लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर जब मीडिया कर्मी पहुंचे, तो एंबुलेंस चालक का अलग ही जवाब मिला. एंबुलेंस चालक सिकंदर सिंह ने बताया कि देवीपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मति का कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार की देखरेख में कराया जा रहा है.
मरम्मति कार्य के लिए वहां सीमेंट की आवश्यकता थी. चिकित्सा पदाधिकारी ने मुझे निर्देश दिया कि बंधन चौक स्थित राधा ट्रेडर्स नामक दुकान से सीमेंट एंबुलेंस पर लोड कर देवीपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दे. इसलिए मैं चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर सीमेंट लेकर देवीपुर उप स्वास्थ केंद्र पहुंचाने जा रहा हूं.
Also Read: कोडरमा में छूट के बाद भी व्यवसाय को लेकर लोग हैं चिंतित, जानें क्या है वजह और क्या है परेशानी
बताया जाता है कि उक्त एंबुलेंस ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से आपातसेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग को निशाने पर लिया है. मरकच्चो दक्षिणी क्षेत्र के जिप सदस्य कैलाश यादव व उत्तरी के जिप सदस्य राजकुमार यादव ने कहा कि एंबुलेंस से सीमेंट ढुलाई करना कहीं से उचित नहीं कहा जा सकता. वर्तमान राज्य सरकार में सारे काम उल्टा-पुल्टा हो रहे हैं. सरकार का तंत्र ही फैल है.
इस संबंध कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस से सीमेंट ढुलवाना पूरी तरह से गलत है. मामला संज्ञान में आने पर इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया, तो उन्होंने तर्क दिया है कि सीमेंट किसी अन्य वाहन से ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में वाहन फंस जाने से बारिश के समय में सीमेंट भींग जाता. इसलिए उसी रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस पर सीमेंट लोड कर दिया गया. मामले की विस्तृत जानकारी जुटाने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है.
Posted By : Samir Ranjan.