16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 353 लोगों को दिया गया कोविड 19 का टीका, पंचायतों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह

अब तक उक्त तीनों पंचायत के अलग-अलग गांवों से 353 लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराया गया. समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि कुछ ऐसा ही प्रयास कोडरमा प्रखंड की जरगा एवं गझंडी पंचायत के गांवों में भी किया जा रहा है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने एवं सावधानी बरतने के लिए भी संस्था द्वारा लोगों से कहा जा रहा है.

Jharkhand News, Koderma News कोडरमा : माइका-माइंस क्षेत्र की पंचायतों में भी वैक्सीनेशन को लेकर लोग उत्साहित हैं. एसडीओ मनीष कुमार के निर्देश पर स्वयंसेवी संस्था समर्पण द्वारा डोमचांच प्रखंड की ढाब, ढोढाकोला एवं बंगाखलार पंचायत के गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लोगों को प्रेरित कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित टीकाकरण शिविर में टीका लेने के लिए भेजा जा रहा है.

अब तक उक्त तीनों पंचायत के अलग-अलग गांवों से 353 लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराया गया. समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि कुछ ऐसा ही प्रयास कोडरमा प्रखंड की जरगा एवं गझंडी पंचायत के गांवों में भी किया जा रहा है. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने एवं सावधानी बरतने के लिए भी संस्था द्वारा लोगों से कहा जा रहा है.

इस अभियान में मुख्य रूप से समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू, सन्नी कुमार, प्रभाकर कुमार, समन्वयक प्रियंका विमल, विक्रम कुमार, रौशनी कुमारी, कोमल देवी, सीता देवी, आशा देवी के अलावा ढाब पंचायत के प्रधान सुशीला देवी, एएनएम पुष्पा कुमारी, शर्मीला कुमारी, ढोढाकोला की एएनएम अंजू कुमारी, सेविका रीता देवी, श्वेता कुमारी, कंचन कुमारी, सहिया संगीता कुमारी आदि शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें