14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid19 से मौत के बाद मरकच्चो के जामू व सतगावां के दौनेया में कर्फ्यू

covid19 death in koderma district of jharkhand: झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में 23 मई की रात एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद रविवार (24 मई, 2020) को पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा के अधिकारी हरकत में आये. कोविड19 से मरकच्चो के जामू निवासी की मृत्यु के बाद उसके गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करके कर्फ्यू लगा दिया गया.

कोडरमा : झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में 23 मई की रात एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद रविवार (24 मई, 2020) को पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा के अधिकारी हरकत में आये. कोविड19 से मरकच्चो के जामू निवासी की मृत्यु के बाद उसके गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करके कर्फ्यू लगा दिया गया.

Also Read: कोडरमा में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव, मृत व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव

शनिवार (23 मई, 2020) की रात विशेष कोविड19 अस्पताल जेपी हॉस्पिटल में एक 18 वर्षीय कोरोना के संदिग्ध की मौत से भी स्वास्थ्य महकमा सकते में है. इस युवक का सैंपल जांच के लिए रविवार को भेजा गया है. अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने युवक के गांव सतगावां प्रखंड के दौनेया को भी सील करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. युवक 16 मई को ट्रक से मुंबई से लौटा था.

Undefined
Covid19 से मौत के बाद मरकच्चो के जामू व सतगावां के दौनेया में कर्फ्यू 4

इस बीच, जयनगर निवासी नौ लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से वहां भी प्रशासनिक चहलकदमी बढ़ गयी है. डीसी-एसपी ने जामू के अलावा जयनगर का जायजा लिया और कई निर्देश दिये. मरकच्चो प्रखंड के जामू हरिजन टोला निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद पूरे गांव को सील करते हुए सैनिजाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया.

Also Read: कोडरमा के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव युवक की पहली रिपोर्ट आयी निगेटिव

बीडीओ सुकेशिनी केरकेट्टा, सीओ रामसुमन प्रसाद व थाना प्रभारी उत्तम कुमार वैद्य सुबह की गांव पहुंचे और कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग के जामू स्थित पेट्रोल पंप के समीप व दूसरी ओर जामू नदी के पास बैरिकेडिंग कर दी, ताकि अनावश्यक रूप से सड़क पर आवागमन न हो.

Undefined
Covid19 से मौत के बाद मरकच्चो के जामू व सतगावां के दौनेया में कर्फ्यू 5

साथ ही पंचायत के वार्ड नंबर छह, सात व आठ के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामू व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जामू कोरेंटिन सेंटर को भी सेनिटाइज किया गया. इस बीच, डीसी रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब, एसी अनिल तिर्की दोपहर में जामू पहुंचे. डीसी-एसपी ने सील किये गये क्षेत्र का मुआयना कर पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये.

Also Read: कोडरमा के कोरोना पॉजिटिव की वजह से सकते में प्रशासन, नहीं हो पा रही मरीज की पहचान

डीसी ने कहा कि इस दौरान ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने दिया जाये. साथ ही प्रवासियों को कोरेंटिन में रहने की हिदायत भी दी. जानकारी के अनुसार, 10 मई को मुंबई से घर लौटा 39 वर्षीय युवक स्थानीय ग्रामीणों की अपील पर नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जामू में करीब एक सप्ताह कोरेंटिन में रहने के बाद अपने घर चला आया था.

Undefined
Covid19 से मौत के बाद मरकच्चो के जामू व सतगावां के दौनेया में कर्फ्यू 6

दो दिन बाद उसकी तबीयत घर में ही अचानक खराब हो गयी. बाद में सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. 23 मई को युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद युवक के संपर्क में आये 67 लोगों को चिह्नित किया गया. डॉक्टरों की टीम ने गांव में जाकर चिह्नित किये गये लोगों के सैंपल कलेक्ट किये. सभी 67 लोगों को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है.

सतगावां के युवक की मौत से बढ़ी परेशानी, 92 कोरेंटिन

सतगावां के नक्सल प्रभावित कोठियार पंचायत के दौनेया निवासी 18 वर्षीय युवक की झुमरीतिलैया के जेपी सुपर कोविड19 अस्पताल में मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. युवक में कोरोना के लक्षण मिले थे. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक 16 मई को मुंबई से ट्रक से लौटा था. इसके बाद वह कोडरमा जेजे कॉलेज में जांच के लिए गया. वहां से तीन साथियों के साथ मोटरसाइकिल से अपने पांच दोस्तों के साथ 16 मई की शाम घर लौटा और घर में ही रह रहा था.

Also Read: Corona Update: झारखंड में शुक्रवार को रिकॉर्ड 22 कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीज गढ़वा से और 2 कोडरमा से

शनिवार को दोपहर में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. पंचायत समिति सदस्य के पति जीवरायल अंसारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन कुमार को इसकी सूचना दी. युवक को सांस लेने में परेशानी थी. युवक को तुरंत एंबुलेंस से कोडरमा रेफर किया गया. वहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के शव को थ्री लेयर प्लास्टिक से कवर कर परिजनों को सौंप दिया गया. गांव में उसका दाह संस्कार हुआ.

युवक की मौत के बाद उसका पूरा परिवार हाई रिस्क कांटैक्ट में आ गया है. ऐसे में प्रखंड प्रशासन ने दोनैया के 92 लोगों को प्रखंड स्तरीय कोरेंटिन सेंटर में शिफ्ट कर दिया. सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जायेंगे. उधर, बीडीओ सह सीओ बैद्यनाथ उरांव, डॉ आशीष कुमार स्थानीय पुलिस के साथ गांव पहुंचे और गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए एक किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया.

Also Read: कोडरमा में कोरोना से एक की मौत, एक दिन में 11 नये पॉजिटिव मामले, 24 एक्टिव केस

ग्रामीणों की मानें, तो शनिवार सुबह युवक ने खड़ा शराब व भारी भोजन का सेवन किया था. इसके बाद उसको सांस लेने में परेशानी हुई. यही नहीं, ग्रामीणों के अनुसार, युवक के घर में 20 मई को चाचा का श्राद्ध कार्यक्रम भी हुआ था. भोज में करीब 200 से 300 लोग शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें