26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नहीं थम रहा Cyber Fraud, आर्मी जवान बनकर कोडरमा में पैथोलॉजी संचालक से की ठगी

कोडरमा में साइबर फ्रॉड का मामला नहीं थम रहा. इस बार आर्मी जवान बनकर साइबर क्रिमिनल्स ने पैथोलॉजी संचालक के बैंक अकाउंट से हजारों की ठगी कर ली है. इस मामले में पीड़ित संचालक ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News: झारखंड के कोडरमा में साइबर क्राइम का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार तिलैया शहर के पुराना बस स्टैंड से एक पैथोलॉजी लैब चलाने वाले को साइबर क्रिमिनल्स ने अपना निशाना बनाया. आर्मी जवान के नाम पर पैथोलॉजी संचालक के खाते से हजार रुपये उड़ा लिये हैं. इस संबंध में पीड़ित लैब संचालक ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पुराना बस स्टैंड में संचालित झारखंड जांच घर के संचालक रोहित भूषण भारद्वाज पिता शशि भूषण भारद्वाज निवासी गैस गोदाम गली को शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे फोन आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम मनजीत बताते हुए कहा कि मैं आर्मी का जवान हूं. आपका जांच घर है मुझे जांच कराना है. मेरे अभिभावक आप से बात करेंगे और जांच करा लेंगे. इसके कुछ देर बाद एक अन्य नंबर से फोन आया और जांच से संबंधित जानकारी ली. पहले फोन करने वाले ने कहा कि अभिभावक जांच कराएंगे इसके लिए हम पैसा आपके मोबाइल पर भेज देंगे. आप मेरे नंबर पर एक रुपये भेज दीजिए.

Also Read: बंगाल और नागालैंड से जुड़ा है कोडरमा में अवैध लॉटरी टिकट का तार, पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

बैंक अकाउंट से 21 हजार 850 रुपये की हुई अवैध निकासी

पीड़ित संचालक ने कहा कि जब मैंने उसके नंबर पर एक रुपये भेजा, तो उसने क्यूआर कोड भेजते हुए स्कैन करने की बात कही. जब मैंने ऐसा नहीं कर नकद भुगतान की बात कही तो कहा कि हम आर्मी वाले हैं हम लोगों को भुगतान का हिसाब दिखाना होता है, इसलिए ऑनलाइन ही भुगतान करेंगे. मुझे विश्वास में लेने के लिए उक्त व्यक्ति ने कथित आर्मी का आईकार्ड आदि भी भेज दिया. इसे देख मैंने जब प्रोसेस को फॉलो किया तो उसमें पे का ऑप्शन आ रहा था. इस पर भी मैंने सवाल किया, तो उसने कहा कि ये आपके खाते में ही पे होगा. जब मैंने पे किया, तो मेरे बैंक खाता से 21 हजार 850 रुपये की अवैध निकासी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें