13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोडरमा के जयनगर में नवविवाहिता का शव कुएं से मिलने पर जमकर हुआ हंगामा, दहेज हत्या का लगा आरोप

कोडरमा के जयनगर क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृतक के परिवार वालों ने दहेज हत्या का आराेप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इनलोगों का आरोप है कि ससुराल वालों ने बुलेट और दो लाख रुपये की मांग की थी. नहीं देने पर उसे मार दिया. इस घटना के बाद से ससुराल वाले अपने घर से फरार है.

Jharkhand Crime News: कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर थाना क्षेत्र के मतौनी में शुक्रवार को एक नवविवाहिता का शव गांव के एक कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 19 वर्षीय अंशु कुमारी पति धीरेंद्र राणा के रूप में हुई है. अंशु की मौत की सूचना पाकर मतौनी पहुंचे मायका परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. साथ ही हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा भी किया. हालांकि, इससे पहले ससुरालवाले घर में ताला लगाकर फरार हो गये.

मृतक के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का लगाया आरोप

मौके पर मौजूद अंशु के भाई लखन राणा ने कहा कि ससुरालवालों ने ही मिलकर दहेज की खातिर अंशु की हत्या कर दी और फरार हो गये, जबकि अंशु की भाभी बेबी देवी ने बताया कि अंशु के लापता होने की सूचना 10 अगस्त को सुबह आठ बजे ससुरालवालों ने दी थी. सूचना पाकर जब हमलोग मतौनी पहुंचे, तो अंशु के ससुरालवालों ने हमें घर में घुसने नहीं दिया, बल्कि खरी-खोटी सुनाकर भगा दिया.

Also Read: झारखंड : गुमला में बेटे की चाहत में नाराज पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन

शुक्रवार की सुबह फोन पर सूचना मिली कि अंशु का शव कुंए में पड़ा है. हमलोग यहां पहुंचे, तो शव को निकाला गया. शव की स्थिति देखने से लगता है कि रात में ही उसे मार कर कुएं में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि डूबने से मौत होने पर शरीर अकड़ जाता है, लेकिन अंशु का हाथ-पैर मुड़ गया है और गले पर निशान भी है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवीण पुष्कर ने मायके वालों को आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई की जाएगी़ इधर, थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि मामले के सभी पहलूओं की जांच की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पोस्टमार्टम् रिपोर्ट पर बहुत कुछ निर्भर करता है.

पिता ने दिया आवेदन, नौ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

इस संबंध में मृतक अंशु के पिता धीरज विश्वकर्मा ने थाने में आवेदन देकर ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि दहेज में बुलेट व दो लाख रुपये नगद की खातिर साजिश के तहत मेरी बेटी अंशु की हत्या कर दी और शव को छुपाने की नीयत से कुंए में डाल दिया गया. दिए गए आवेदन में नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर टोला मंझला नगर निवासी विश्वकर्मा ने कहा है कि चार मई, 2023 को उन्होंने अपनी पुत्री की शादी धीरेंद्र राणा पिता महेश राणा मतौनी निवासी से की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक चला और मेरे दामाद धीरेंद्र राणा, अंशु की सास, देवर, दादी सास आदि एक बुलेट व दो लाख रुपये नगद की मांग को लेकर अंशु को प्रताडित करने लगे. जानकारी मिलने पर मामला सुलझाने का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन, 10 अगस्त को ससुरालवालों ने हमलोगों को फोन पर सूचना दी कि अंशु सुबह पांच बजे से अपने घर से लापता है. सूचना मिलते ही अपने परिजनों के साथ खोजबीन में लग गया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को सुबह जब खोजबीन करते हुए मतौनी पहुंचे, तो पाया की अंशु का शव महेश राणा के घर के पास कुएं में पड़ा है. उन्होंने इस संबंध में पति धीरेंद्र राणा, ससुर महेश राणा, सास मीणा देवी, देवर सतीश राणा, आशीष राणा, दादी सास मो अलिया, ननद गुंजन कुमारी, किशुन राणा, श्यामलाल राणा पर साजिश के तहत पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस से भाग रहा प्रेमी धनबाद में गिरफ्तार

मरकच्चो में नवविवाहिता की हुई मौत

दूसरी ओर, मरकच्चो स्थित मुरकमनाई पंचायत अंतर्गत बरियारडीह में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान 19 वर्षीय पूनम देवी (पति उमेश यादव) के रूप में हुई है. पूनम देवी की शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार, नवविवाहिता ने फांसी लगा कर जान दी है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ससुरालवाले फरार

ग्रामीणों ने बताया कि पूनम के परिवार के लोग रात को खाना खाने के बाद सो रहे थे. सुबह घर के सभी सदस्य उठे और घर की साफ-सफाई में जुट गये. इसी दौरान काफी देर तक पूनम के कमरा का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने आवाज लगायी. कमरे से कोई आवाज नहीं मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए दरवाजे को धक्का देकर खोला गया. इस दौरान उन्होंने पूनम को फांसी के फंदे पर लटकता पाया. आनन-फ़ानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले पुलिस के डर से घर छोड़ कर फरार हो गये. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस व मृतका के मायके वालों को दी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी लव कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी अनिल सिंह, एसआई उत्तम वैद्य पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया. इस बीच मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे तथा शव को देख बिलखने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. पूनम देवी की शादी तीन माह पूर्व हुई थी. उसका पति बेंगलुरु में काम करता है.

Also Read: झारखंड में जल्द शुरू होगा सीएम फेलोशिप प्रोग्राम, छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित 25 विद्यार्थी सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें