15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ाया कदम, झारखंड के पहले सोलर प्लांट का उद्घाटन, दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू

झारखंड के पहले दस मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें आज के टेस्टिंग चार्ज उद्घाटन के बाद दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया. करीब 70 करोड़ की लागत से 50 एकड़ में इसकी स्थापना की जा रही है. यहां 10 मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण होना है.

जयनगर, कोडरमा: डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस एरिया वन में स्थापित सौर ऊर्जा विद्युत उत्पादन प्लांट (सोलर प्लांट) का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने किया. उन्होंने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन होने पर कोयले के प्रति निर्भरता कम होगी व प्रदूषण पर नियंत्रण होगा. दिन में सूर्य की किरणों से विद्युत उत्पादन होगा, तो प्लांट में कोयला की खपत कम होगी. डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ा दिया है. यह प्लांट ग्राउंट माउंटेंट साबित होगा. उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में और भी काम होना है. उद्घाटन के मौके पर कार्यपालक अभियंता (सिविल) कुलदीप मेहता से सोलर प्लांट संबंधित जानकारी ली. इस मौके पर डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह केटीपीएस के परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह, डीजीएम हरिशचंद्र सिंह, सिनियर जीएम अर्णव मित्रा, महाप्रबंधक संजय सिन्हा, सुधीर व्यास, एचआर के नरेश साव, मानस मंडल राणा विजय कुमार, देवेंद्र राणा, सुधीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

10 मेगावाट का बन रहा सोलर प्लांट

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस एरिया वन में स्थापित सौर ऊर्जा विद्युत उत्पादन प्लांट का शुक्रवार को उद्घाटन किया. उल्लेखनीय है कि एरिया वन में झारखंड के पहले दस मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें आज के टेस्टिंग चार्ज उद्घाटन के बाद दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया. करीब 70 करोड़ की लागत से 50 एकड़ में इसकी स्थापना की जा रही है. यहां 10 मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण होना है.

Also Read: झारखंड: दुस्साहस! साहिबगंज में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 लोग घायल

डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ाया कदम

इस मौके पर केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन होने पर कोयले के प्रति निर्भरता कम होगी व प्रदूषण पर नियंत्रण होगा. दिन में सूर्य की किरणों से विद्युत उत्पादन होगा, तो प्लांट में कोयला की खपत कम होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी प्लांट सोलर सिस्टम से चलेंगे और भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन होगा. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने कहा कि डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ा दिया है. यह प्लांट ग्राउंट माउंटेंट साबित होगा. घनश्याम प्रसाद ने कहा कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में और भी काम होना है.

Also Read: झारखंड: पलामू के कारीमाटी जंगल में अपराधियों का तांडव, करीब पांच लाख की लूट, ड्राइवर को मारी गोली, घायल

सोलर प्लांट संबंधित ली जानकारी

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने उद्घाटन के मौके पर कार्यपालक अभियंता (सिविल) कुलदीप मेहता से सोलर प्लांट संबंधित जानकारी ली. मौके पर डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह केटीपीएस के परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह, डीजीएम हरिशचंद्र सिंह, सिनियर जीएम अर्णव मित्रा, महाप्रबंधक संजय सिन्हा, सुधीर व्यास, एचआर के नरेश साव, मानस मंडल राणा विजय कुमार, देवेंद्र राणा, सुधीर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: रांची के सीयूजे, बीआईटी मेसरा, मारवाड़ी कॉलेज व लाला लाजपत राय स्कूल में कैसे मना हिन्दी दिवस?

कोयले के प्रति निर्भरता होगी कम

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने कहा कि सोलर प्लांट के उद्घाटन से कोयले के प्रति निर्भरता कम होगी. इतना ही नहीं, बल्कि प्रदूषण पर नियंत्रण भी होगा. दिन में सूर्य की किरणों से बिजली का उत्पादन होगा, तो प्लांट में कोयला की खपत कम होगी. इस तरह से डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाया है. हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अभी और भी काम होना है. सोलर प्लांट का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा है. टेस्टिंग चार्ज उद्घाटन के बाद दो मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें