11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव युवक की पहली रिपोर्ट आयी निगेटिव

स्पेशल कोविड हॉस्पीटल होली फैमिली में पिछले 21 दिनों से भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक की पहली जांच रिपोर्ट (आर-वन) निगेटिव आयी है. यह कोडरमा का एक मात्र पॉजिटिव मरीज है. नियमानुसार युवक का एक बार फिर स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. उक्त रिपोर्ट (आर-टू) भी अगर निगेटिव आयी तो स्थिति देखते हुए युवक को रिलीज किया जायेगा. उक्त जानकारी एसीएमओ डॉ अभय भूषण प्रसाद ने शनिवार को दी.

कोडरमा बाजार : स्पेशल कोविड हॉस्पीटल होली फैमिली में पिछले 21 दिनों से भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक की पहली जांच रिपोर्ट (आर-वन) निगेटिव आयी है. यह कोडरमा का एक मात्र पॉजिटिव मरीज है. नियमानुसार युवक का एक बार फिर स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. उक्त रिपोर्ट (आर-टू) भी अगर निगेटिव आयी तो स्थिति देखते हुए युवक को रिलीज किया जायेगा. उक्त जानकारी एसीएमओ डॉ अभय भूषण प्रसाद ने शनिवार को दी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/

उन्होंने बताया कि यह कोडरमा के लिए काफी राहत की बात है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के गाइड लाइन के मुताबिक 24 घंटे के अंदर उक्त युवक का पुनः स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा. यदि आर टू रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव आती है तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि युवक की निगेटिव रिपोर्ट रिम्स से प्राप्त हुई है, उसका आर-टू रिपोर्ट को लेकर स्वाब सेंपल फिलहाल धनबाद भेजा जा रहा है.

ज्ञात हो कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड के जहनाडीह के युवक को बीते 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गयी थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासनिक स्तर से जहनाडीह की सीमा से पड़ने वाले कोडरमा जिले के सीमाई क्षेत्र में न केवल सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया था, बल्कि उक्त मरीज के संपर्क में आये लोगों की पहचान करते हुए उन सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर कोरोना वायरस की जांच को लेकर स्वाब सैंपल लिया गया था.

Also Read: बाबा नगरी देवघर से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 115 हुई
12 और संदिग्धों का लिया गया सैंपल, 106 की हुई स्क्रीनिंग

इधर, दो दिनों में 12 और संदिग्धों का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया है, जबकि सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 106 लोगों के स्वास्थ्य जांच (स्क्रीनिंग) हुई. डीएसओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एक और दो मई को सदर अस्पताल समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों के द्वारा 106 लोगों की स्क्रीनिंग कर 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रहने और इस दौरान किसी से भी नहीं मिलने की सख्त हिदायत दी गई है. सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में 57, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में 11, मरकच्चो में 9, जयनगर में 15, सतगांवा में 13 व डोमचांच में 1 व्यक्ति की स्क्रीनिंग हुई है.

कोरोना अपडेट

सैंपल कलेक्शन : 142

निगेटिव रिपोर्ट : 119

पॉजिटिव : 1 (आर-वन रिपोर्ट निगेटिव आया है)

लंबित रिपोर्ट : 22

कुल स्क्रीनिंग : 11,681

होम क्वारेंटाइन : 6508

सरकारी क्वारेंटाइन : 410

14 दिनों का होम क्वारेंटाइन पूरा : 6201

सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती : 08

डोमचांच आइसोलेशन वार्ड में भर्ती : 12

कोविड अस्पताल में भर्ती : 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें