Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को कोडरमा के करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण में लगाये जा रहे सामग्री को देखा. स्थिति देख उन्होंने नाराजगी जतायी. जायजा लेने के बाद उन्होंने भवन की नींव एवं भवन निर्माण में प्रयोग की गई छड़ की गुणवत्ता को जांच करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण में प्रयोग की गई छड़ को प्रयोगशाला में भेज कर इसकी गुणवत्ता जांच करें. इसके साथ-साथ करमा मेडिकल कॉलेज के पूरे प्राक्ललन की समीक्षा करने की बात कही. उन्होंने उपायुक्त आदित्य रंजन से जांच दल गठन कर अगले 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि सिम्पलेक्स कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. अगर पूर्व में हुए कार्य में भी अनियमितता पायी गयी, तो कंपनी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
करमा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करीब 319 करोड़ रुपये की लागत से होना था. इसके लिए श्रम कल्याण मंत्रालय ने 69.84 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर की थी. पहले फेज में करीब 30 एकड़ जमीन पर काम किया जाना था. जमीन हस्तांतरण संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. 100 सीट के कॉलेज और 300 बेड के अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर सिम्पलेक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के साथ गत दो अगस्त, 2019 को करार हुआ था. करार के तहत तय समय के अनुसार निर्माण कार्य 7 जनवरी, 2022 तक पूरा करना था, पर यह अवधि खत्म होने के बावजूद अब तक मात्र 20 प्रतिशत ही काम हो सका है. इसके बाद कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. अब हाल यह है कि पिछले करीब दो माह से निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है. मंत्री के निरीक्षण के क्रम में डीसी आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, एसडीपीओ अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे.
किसी के हक अधिकार को मारकर नहीं कराया जाएगा निकाय चुनाव
इधर, जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गुप्ता ने कहा कि नये टेंडर निकालकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा. निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि किसी के हक और अधिकार को मारकर चुनाव नहीं कराया जाएगा. कमेटी इस पर निर्णय लेगी. इसके बाद नगर निकाय चुनाव होंगे. झारखंड और बिहार को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में दुर्घटना के बाद लोगों को बेहतर इलाज में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने जिले में ट्रामा सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य विभाग में 1900 सौ लोगों की नियुक्ति कराने जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे पद खाली हैं जैसे अस्पताल में मैनेजर, ड्रेसर, ट्रॉली मैन,हाउस कीपिंग आदि कई ऐसे पद है जिनकी नियुक्ति जल्द करायी जाएगी.