19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की जलती चिता छोड़कर बिटिया गयी थी बैंक की परीक्षा देने, बैंक पीओ बनकर पिता को दी सच्ची श्रद्धांजलि, छोटी बिटिया ने मुखाग्नि देकर निभाया था बेटे का फर्ज

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : झारखंड के कोडरमा जिले में एक बिटिया ने पिता के सपने को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. बिशुनपुर रोड स्थित शास्त्री नगर निवासी स्व. शैलेंद्र लाल और शशि सिन्हा की बिटिया साक्षी श्रीवास्तव केनरा बैंक में पीओ के पद पर चयनित हुई है. पहले प्रयास में ही उसने ये सफलता हासिल की है. सबसे खास बात तो ये है कि साक्षी अपने पिता की जलती चिता को छोड़कर आईबीपीएस की परीक्षा देने गई थी और बैंक पीओ बनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : झारखंड के कोडरमा जिले में एक बिटिया ने पिता के सपने को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. बिशुनपुर रोड स्थित शास्त्री नगर निवासी स्व. शैलेंद्र लाल और शशि सिन्हा की बिटिया साक्षी श्रीवास्तव केनरा बैंक में पीओ के पद पर चयनित हुई है. पहले प्रयास में ही उसने ये सफलता हासिल की है. सबसे खास बात तो ये है कि साक्षी अपने पिता की जलती चिता को छोड़कर आईबीपीएस की परीक्षा देने गई थी और बैंक पीओ बनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

स्व. शैलेंद्र लाल और शशि सिन्हा की तीन बेटियां ही हैं. साक्षी श्रीवास्तव की बड़ी बहन स्नेहा श्रीवास्तव 2015 में बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ पद पर चयनित हुई थीं. अब साक्षी भी बैंक पीओ के लिए पहले ही प्रयास में चयनित हो गयी है. साक्षी की सबसे छोटी बहन समृद्धि श्रीवास्तव है. उसने पिछले 27 फरवरी को अपने पिता को मुखाग्नि दी थी और बेटे का फर्ज निभाया था.

Also Read: विलुप्तप्राय आदिम जनजाति कोरवा समुदाय के संरक्षण के लिए लाखों का फंड, लेकिन मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं, पढ़िए ये कैसे कर रहे बदहाली में गुजर-बसर

साक्षी की प्रारंभिक शिक्षा संत विनोबा स्कूल से हुई है. डीएवी से 12वीं की पढ़ाई की है. रांची के संत जेवियर कॉलेज से मैथ्स ऑनर्स की पढ़ाई की है. इसके बाद वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जिस दिन बैंक की परीक्षा दी थी, उसी दिन साक्षी के पिता का निधन हो गया था. उस विपरीत परिस्थिति में भी साक्षी ने परीक्षा दी और पिता के सपने को साकार किया.

Also Read: जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया के निधन पर अंतिम दर्शन करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, परिवार को बंधाया ढाढ़स, कोरोना की दूसरी लहर को लेकर की ये अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें