Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा बाजार : उत्पाद विभाग (Excise department) ने कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलगरमा में अवैध तरीके से संचालित अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापामारी में यहां से भारी मात्रा में नकली शराब एवं शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है. यही नहीं, मौके पर से मुख्य सरगना सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों में चेचाई निवासी बासुदेस साव उर्फ बासो साव एवं कोलगरमा निवासी मिथिलेश साव शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कोलगरमा स्थित एक घर में गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. यहां अवैध रूप से संचालित अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. मौके पर अंग्रेजी शराब की 208 बोतल (375 एमएल प्रति बोतल) समेत कुल 78 लीटर शराब, शराब बनाने के विभिन्न उपकरण, करीब 35 लीटर तैयार किया हुआ अंग्रेजी शराब एवं अन्य अंग्रेजी शराब ब्रांड के भारी मात्रा में स्टिकर, 4 बोरों में रखा हुआ 300 खाली बोतल, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले केरामल रंग आदि बरामद हुआ.
बताया जाता है कि छापामारी के दौरान पहले मिथिलेश साव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चेचाई के बासो साव को गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बनायी जा रही है. जानकारी के बाद कोडरमा पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि मिथिलेश साव के घर में अवैध शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था. आरोपी के घर से शराब बनाने से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपकरण, खाली बोतलें, अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों का स्टिकर आदि बरामद हुआ है, जिससे साबित होता है कि वहां बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में मिथिलेश साव ने शराब बनाने के गोरखधंधे का मुख्य सरगना बासो साव को बताया है. बासो साव अवैध शराब के कारोबार के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. छापामारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार देव, उत्पाद दारोगा ओमप्रकाश कुमार एवं कोडरमा पुलिस की गश्ती दल शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.