22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: कोडरमा स्टेशन से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेन रद्द, कई लेट से खुलेंगी, जानें कारण

कोडरमा रेलवे स्टेशन से सफर करना चाह रहे हैं, तो जरा सतर्क हो जाए. नन इंटर लॉकिंग कार्य होने से रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेन रद्द कर दी है. वहीं दो ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग एवं चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया गया है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है.

Indian Railways News: कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) पर 18 नवंबर, 2022 से नन इंटर लॉकिंग का कार्य (Non Inter locking Work) किया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने जहां चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, वहीं दो ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग एवं चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया गया है. हाजीपुर जोन (Hajipur Zone) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार, कोडरमा स्टेशन पर ईआई प्री एनआई कार्य को 18 से 28 नवंबर, 2022 कुल 11 दिन एवं NI कार्य 29 नवंबर के अलावा पोस्ट एनआई कार्य 30 नवंबर से तीन दिसंबर, 2022 तक चलेगा.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– 18 नवंबर से तीन दिसंबर, 2022 तक ट्रेन संख्या (03371/03372) कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल ट्रेन
– 20 नवंबर और 25 से 30 नवंबर तथा एक दिसंबर, 2022 को ट्रेन संख्या (13553/13554) आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन
– 29 नवंबर और तीन दिसंबर, 2022 तक ट्रेन संख्या (03605/03606) महेशमुंडा-कोडरमा-महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन
– 29 नवंबर और तीन दिसंबर, 2022 तक ट्रेन संख्या (03369/03370) मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों की हुई रि-शिड्यूलिंग

– आरा से खुलने वाली ट्रेन संख्या (18639) आरा-रांची एक्सप्रेस 20 नवंबर के अलावा 25, 27 और 30 नवंबर को आरा से 90 मिनट तथा 29 नवंबर, 2022 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी.
– पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन संख्या (18625) पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 20 नवंबर के अलावा 25, 27 एवं 30 नवंबर, 2022 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा 29 नवंबर, 2022 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी.

Also Read: नक्सल प्रभावित गुमला के हुटाप गांव में महीनों से चल रहा ईंंट भट्ठा, हादसे के बाद प्रशासन की खुली नींद

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

– 25 नवंबर के अलावा 26, 29 और 30 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं DDU मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 19 और 24 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 28 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 23 नवंबर, 2022 को भुवनेश्वर से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12281) भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 24 नवंबर, 2022 को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या (13167) कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 29 नवंबर, 2022 को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या (12357) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें