22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार कोडरमा में इंटरनेट सेवा बाधित, दिन भर लोग रहे परेशान, वैक्सीनेशन का काम भी हुआ प्रभावित

jharkhand news: कोडरमा के मरकच्चो और हजारीबाग के बरही में हुई घटना को देखते हुए राज्य के चार जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला सरकार ने लिया. इंटरनेट सेवा बंद होने से कई कार्य प्रभावित हुए. कोडरमा में कार्यालयों के कामकाज से लेकर अन्य सेक्टर पर खासा असर पड़ा है.

Jharkhand news: कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र और कुछ देर बाद सीमावर्ती हजारीबाग जिले के बरही में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद कोडरमा सहित चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद किये जाने का खासा असर दिखा. जिले भर में सोमवार को इंटरनेट सेवा बंद रहीं. ऐसे में हर तबका परेशान दिखा. समाहरणालय छोड़ अन्य विभागों में कामकाज रहा बाधित रहा. वहीं वैक्सीनेशन का काम भी प्रभावित हुआ.

हर सेक्टर पर पड़ा असर

इंटरनेट सेवा बंद रहने का असर हर सेक्टर पर पड़ा. ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज से लेकर कार्यालयों के कामकाज सभी प्रभावित हुए. हालांकि, बैंकों की शाखाओं में कामकाज होता दिखा. वहीं, इंटरनेट बंद किये जाने का मूल कारण जानने के लिए भी लोग परेशान दिखे. लोग एक-दूसरे को फोन कर इसका कारण जानने को लेकर उत्सुक थे. घंटों बाद जब असली कारण पता चला, तो लोगों के पास सिवाय इंतजार के कोई उपाय नहीं बचा. लोग सिस्टम को कोसते भी दिखे.

सुबह-सुबह ही आया संदेश

जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह सबसे पहले जियो कंपनी के उपभोक्ताओं के पास संदेश आया कि सरकार के आदेशानुसार अगले आदेश तक आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद की जा रही है. इसके बाद कुछ देर तक एयरटेल की इंटरनेट सेवा कई मोबाइल उपभोक्ताओं के पास चल रही थी, पर बाद में एयरटेल की यह सेवा भी बंद हो गई. इंटरनेट बंद किये जाने के मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने से बचते रहे, पर सूत्रों के अनुसार राज्य स्तर से ही इसको लेकर कदम उठाया गया है.

Also Read: Jharkhand news: प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, 8 घायल, कोडरमा एसपी पहुंचे मरकच्चो थाना
चार जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित

एक साथ चार जिलों कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह व चतरा में इंटरनेट सेवा को बाधित किया गया है, ताकि घटनाओं को लेकर अफवाह न फैले. यही नहीं इंटरनेट सेवा रविवार की देर रात ही बंद करने की जानकारी है, जो सोमवार देर रात तक सुचारु किये जाने की उम्मीद जताई जा रही थी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 24 घंटे के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है. हालात सामान्य होने पर इंटरनेट सेवा पुन: बहाल कर दी जायेगी.

हर तरफ दिखी परेशानी

इधर, इंटरनेट बंद किए जाने से बच्चे से लेकर युवा व बुजुर्ग, महिलाएं सभी परेशान दिखे. फोन को ही दोस्त समझने वालों के लिए तो यह दिन पहाड़ पर चढ़ने से भी ज्यादा मुश्किल भरा रहा. दूसरी ओर, कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम में रह रहे मल्टीनेशनल कंपनियों के कर्मियों को भारी परेशानी हुई. यही नहीं कुछ स्कूलों में अभी भी बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थीं, जो सोमवार को पूरी तरह ठप करनी पड़ी. इंटरनेट बंद किये जाने से रेलवे ई टिकट बनाने से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग लेन-देन भी पूरी तरह ठप रहा. शेयर बाजार से जुड़े लोग भी परेशान दिखे.

जिले में पहली बार इंटरनेट सेवा हुई बंद

लोगों की मानें, तो यही पहली दफा है जब पूरे जिले में एक साथ इंटरनेट सेवाओं को ठप रखा गया हो. इससे पहले इस तरह का कदम नहीं उठाया गया था. लोगों में इस बात का भी रोष था कि जिले के अंदर इतनी बड़ी कोई घटना नहीं हुई है जिसकी वजह से इंटरनेट सेवा को बंद किया जाता.

Also Read: Jharkhand news: बरही में आपसी झगड़े में युवक की मौत, आक्रोशितों ने वाहनों को जलाया, पुलिस ने की फायरिंग
मोबाइल व्यवसाय प्रभावित

भदानी मोबाइल के संचालक विक्की भदानी ने कहा कि इंटरनेट सेवा बंद होने से हमारा व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो गया. इंटरनेट सेवा के अभाव में डिजिटल पेमेंट पूरी तरह ठप रहा. इस कारण कई ग्राहक लौट गए, वहीं नेट के अभाव में न तो कोई रिचार्ज हुआ और न ही सिम कार्ड एक्टिवेट हो सका. जिले से शेयर बाजार में भी कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ. जल्द ही अगर इंटरनेट सेवा सुचारू नहीं होती है तो काफी परेशानी होगी.

सीएसपी सेवा भी प्रभावित

पीएनबी सीएसपी के संचालक अजित कुमार वर्मा ने कहा कि इंटरनेट सेवा बंद होने से सीएसपी का कार्य प्रभावित जरूर हुआ, लेकिन दोपहर दो बजे तक अल्टरनेट व्यवस्था से कुछ ग्राहकों का ट्रांजेक्शन हुआ. इसके बाद कार्य पूरी तरह ठप हो गया. कई ग्राहक जरूरी कार्यों से ट्रांजेक्शन के लिए आये, पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. इंटरनेट सेवा जल्द सुचारू नहीं हुई, तो काफी समस्या होगी.

वैक्सीनेशन का काम भी हुआ प्रभावित

जिले भर में इंटरनेट सेवा बंद किये जाने का सोमवार को खासा असर दिखा. जिला मुख्यालय में समाहरणालय परिसर के मुख्य भवन में संचालित कार्यालयों को छोड़ अन्य जगहों पर कामकाज पूरी तरह प्रभावित हुआ. सबसे ज्यादा असर स्वास्थ्य विभाग में दिखा. यहां अधिकारी से लेकर कर्मी तक इंटरनेट नहीं होने की वजह से परेशान दिखे. कोविड वैक्सीनेशन का कामकाज भी इंटरनेट नहीं होने की वजह से प्रभावित रहा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग, चतरा समेत इन 4 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, ये है बड़ी वजह
राज्य मुख्यालय से कटे अधिकतर कार्यालय

जानकारी के अनुसार, दिन भर स्वास्थ्य विभाग में कर्मी बैठे रहे, रिपोर्टिंग का कोई काम नहीं हो सका. वैक्सीनेशन को लेकर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का काम नहीं होने से गति प्रभावित हुई. कहीं-कहीं ऑफलाइन वैक्सीनेशन जरूर किया गया. पर, दूसरी ओर सैंपल कलेक्शन का डेटा भी अपडेट नहीं हो सका. वहीं, यही हाल नगर पंचायत कार्यालय का दिखा. यहां जन्म-मुत्यु प्रमाणपत्र बनाने सहित अन्य काम काज बंद रहे. अधिकतर कार्यालय राज्य मुख्यालय से कटे रहे.

बैंकों में कामकाज सामान्य तरीके से चले

बताया जाता है कि समाहरणालय परिसर जहां डीसी-एसपी व डीडीसी का कार्यालय है वहां लीज लाइन, एनआईसी आदि की वजह से कामकाज सामान्य तरीके से हुआ, पर अन्य विभागों में कामकाज ठप रहा. बैंकों में कामकाज सामान्य तरीके से चला. लेकिन मोबाइल बैंकिंग बंद रही. एसबीआई के शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह में कुछ परेशानी हुई, पर बाद में ठीक से काम हुआ.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें