15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : भारी बारिश से भू्स्खलन, रेल लाइन पर चट्टानें गिरने से राजधानी का इंजन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

IRCTC/Indian Railways News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : धनबाद-गया रेलखंड के मानपुर-कोडरमा स्टेशन के बीच किलोमीटर 414/44 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां भारी बारिश की वजह से सुबह करीब 5:17 बजे पहाड़ से भूस्खलन के बाद बड़ी-बड़ी चट्टानें रेल लाइन पर आ गिरीं. इसी दौरान यहां से गुजर रही 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन चट्टानों से टकरा गया. हादसे में राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इसके बाद डाउन व अप दोनों लाइन पर करीब तीन घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

IRCTC/Indian Railways News, कोडरमा न्यूज (विकास कुमार) : धनबाद-गया रेलखंड के मानपुर-कोडरमा स्टेशन के बीच किलोमीटर 414/44 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां भारी बारिश की वजह से सुबह करीब 5:17 बजे पहाड़ से भूस्खलन के बाद बड़ी-बड़ी चट्टानें रेल लाइन पर आ गिरीं. इसी दौरान यहां से गुजर रही 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन चट्टानों से टकरा गया. हादसे में राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने सुझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इसके बाद डाउन व अप दोनों लाइन पर करीब तीन घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

घटना की सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बसंल व अन्य अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. जानकारी के अनुसार बसकटवा ब्लॉक हाल्ट व नाथगंज स्टेशन के बीच (घाट सेक्शन) में पिछले सात दिनों से हो रही लगातार बारिश से चट्टान खिसकने के कारण चट्टान गिरकर रेल लाइन के नजदीक आ गया, जिससे डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहा. रेलवे ने पहले से इस स्थान पर 45 किलोमीटर की गति सीमा निर्धारित की है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. सुबह में टनल नंबर दो के पास हुए इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए.

Also Read: Grahan Web Series : वेब सीरीज Grahan में सिख को ही दर्शाया दंगाई, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने भेजा कानूनी नोटिस

आनन-फानन में परिचालन सामान्य करने के लिए राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. करीब तीन घंटे बाद चट्टान अवशेषों को हटाकर प्रभावित रेल लाइन को दुरुस्त कर परिचालन शुरू कराया गया. रांची-राजधानी एक्सप्रेस को दूसरे इंजन की मदद से गंतव्य के लिए सुबह 08:05 बजे रवाना किया गया. वहीं नाथगंज में खड़ी 02314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल को 8:16 बजे, गुरपा में खड़ी 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस को 8:20 बजे रवाना किया गया. इसके अलावा 02365 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस व 02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई. घटनास्थल पर डीआरएम के अलावा डीईएन टू एलएन मीना, एईएन नेहाल नारायण, पीडब्ल्यूआई राजेश कुमार, आईओडब्ल्यूओ गौरीशंकर कुमार, आनंद आलोक, आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल आदि मौजूद थे.

घटनास्थल का जायजा लेने के बाद धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक आशीष बंसल ने दो सदस्यों की उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर अपने सुझाव देगा. जांच दल में वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी धनबाद एके राय व वरीय मंडल इंजीनियर/समन्वय धनबाद अमित कुमार शामिल हैं.

Also Read: झारखंड में शाम 4 बजे से सोमवार सुबह तक Lockdown, रविवार को Complete Lockdown, इन्हें है छूट

इधर, सुबह में परिचालन शुरू करने के बाद भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए रेलवे ने विशेष सतर्कता दिखाई. धनबाद-गया रेलखंड पर कोडरमा नाथगंज के बीच दो घंटे (12:05 से 14:05 तक) का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. कोडरमा, हजारीबाग रोड, गुमो आदि जगहों से रेल कर्मियों को बुलाकर युद्ध स्तर से पहाड़ की चट्टानों को रेल लाइन के किनारे से हटाकर स्लापिंग बनाया गया, ताकि भूस्खलन होने पर चट्टान गिर कर रेल लाइन पर न आए.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें