JAC Board 10th Result 2021 (कोडरमा) : झारखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. जारी परिणाम के अनुसार, जिले में टॉपर बनने का गौरव संयुक्त रूप से तीन लड़कियों को मिला है. तीनों छात्राओं ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा से परीक्षा दी थी. हालांकि, तीनों जयनगर के आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा की छात्राएं हैं और यहीं से अध्ययन करती थीं. तीनों के एक साथ संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनने पर हर्ष का माहौल है.
पूरे परिणाम की बात करें, तो जिले के टॉप टेन में कुल 30 विद्यार्थी रहे हैं, जिसमें 5 लड़कियां है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोडरमा जिले का सफल प्रतिशत 97.07 है. पास प्रतिशत में जिले का राज्य में 11वां स्थान है. विभाग के अनुसार, दसवीं की परीक्षा में कुल 11749 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम स्थान 9599 को, द्वितीय 1662 व तृतीय 144 रहे. कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 11405, जबकि 326 विद्यार्थी असफल रहे. जिले में असफलता का प्रतिशत 2.77 है.
संयुक्त रूप से जिला टॉपर बनी छात्राओं में श्वेता कुमारी पिता बालेश्वर पंडित माता शकुंतला देवी, ज्योति कुमारी पिता कैलाश पंडित माता फुलवा देवी व पूर्णिमा कुमारी पिता महेश्वर पांडेय माता मंजू देवी को 480 अंक मिले हैं.
Also Read: JAC Board 10th Result 2021 LIVE : मैट्रिक में 95.93 % छात्र पास, बोकारो के विवेक दत्ता को सर्वाधिक 98.60 % अंक
जिले में टॉपर बनी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा की छात्रा व जयनगर के घुरमुंडा निवासी पूर्णिमा कुमारी आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है. पूर्णिमा के जिला टॉपर बनने पर पेशे से निजी शिक्षक पिता महेश्वर पांडेय व माता मंजू देवी काफी खुश हैं. पूर्णिमा पांच बहन व एक भाई में सबसे छोटी बहन है. पूर्णिमा के पिता आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा में शिक्षक हैं. अपनी पुत्री के टॉपर बनने पर माता-पिता काफी खुश हैं.
नाम : स्कूल : अंक
श्वेता कुमारी : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा : 480
ज्योति कुमारी : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा : 480
पूर्णिमा कुमारी : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा : 480
रंजीत कुमार पंडित : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 479
सागर कुमार : एसवी हाई स्कूल, मरकच्चो : 479
नाम : स्कूल : अंक
सौरव कुमार : एसएस हाई स्कूल, बासोडीह : 478
प्रिंस कुमार : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 478
रउफ अंसारी : डीवीसी हाई स्कूल, तिलैया : 478
उदय कुमार : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 477
दीपक यादव : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 477
आयुष कुमार : प्रोजेक्ट हाई स्कूल, देवीपुर : 476
रंजीत पंडित : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 475
आकाश कुमार : एसएस हाई स्कूल, बासोडीह : 474
सचिन कुमार सिंह : हाई स्कूल, कोडरमा : 474
राहुल कुमार : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 474
नाम : स्कूल : अंक
प्रवीण कुमार : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 474
सन्नी देव चौधरी : एसएस हाई स्कूल, बासोडीह : 474
मोहित कुमार : एसएस हाई स्कूल, बासोडीह : 474
आरिफ आलम : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 473
रवींद्र कुमार : प्रोजेक्ट हाई स्कूल, देवीपुर : 473
चंदन पंडित : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 472
महेश कुमार पंडित : प्रोजेक्ट हाई स्कूल, देवीपुर : 472
संजय कुमार : एसवी हाई स्कूल, मरकच्चो : 472
किम्मी कुमारी : सीडी बालिका उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 472
श्रवण कुमार यादव : सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 472
धीरज कुमार : एसएस हाई स्कूल, बासोडीह : 471
सूरज यादव : हाई स्कूल, कोडरमा : 471
सचिन कुमार यादव : एसवी हाई स्कूल, मरकच्चो : 471
अफनश आफताब : सीडी बालिका उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 471
सुजीता कुमारी : सीडी बालिका उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया : 471
Posted By : Samir Ranjan.