Jharkhand News, कोडरमा न्यूज (विकास) : विकास व उत्थान के संकल्प के साथ सोमवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कोडरमा से हुई. सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद सम्मान में यह यात्रा निकाली गई है. यात्रा की शुरुआत सुबह करीब दस बजे अन्नपूर्णा के चाराडीह स्थित आवास से हुई. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति, ओबीसी आरक्षण और अंत्योदय पर विचार रखे और विपक्षा दलों पर निशाना साधा.
अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास से यात्रा शुरू होकर करमा, महाराणा प्रताप चौक होते हुए झंडा चौक पहुंची. झंडा चौक के पास विभिन्न संगठनों के लोगों व पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान अन्नपूर्णा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोडरमा का मान बढ़ाया है. कोडरमा लोकसभा से चुने गए किसी भी जनप्रतिनिधि को आज तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी, पर मुझे इस जिम्मेवारी को देकर क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया गया है.
जन आशीर्वाद यात्रा में अन्नपूर्णा देवी का विधायक डॉ नीरा यादव के साथ-साथ अन्य लोग अभिवादन करते रहे. जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बाद में यात्रा चंदवारा के लिए रवाना हुई जो बरही, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची पहुंचेगी. मंगलवार को यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा, जो धनबाद गिरिडीह में होगा. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, प्रमंडल प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, जिला प्रभारी टुन्नु गोप, अमित कुमार, जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, अशोक बडाईक, रंजीत कुमार, अमरेश कुमार, राजकुमार यादव, चंद्रशेखर जोशी व टन्य मौजूद थे.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहली बार कोडरमा को प्रतिनिधित्व मिलना बड़ी बात है. पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड का ख्याल रखा है. हमारा ध्येय राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विकास करना है. आने वाले समय में इसको लेकर काम होगा. चाराडीह स्थित अपने आवास पर भाजपा की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत से पहले पत्रकारों से बातचीत में अन्नपूर्णा ने कहा कि भाजपा सरकार का पहला ध्येय है सर्व समाज के लिए काम करना.
Also Read: Sawan Somvar : Corona पर भारी आस्था, Sawan की आखिरी सोमवारी पर Rajrappa Temple में उमड़े श्रद्धालु
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अंत्योदय के लक्ष्य को हासिल करना है. साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर सशक्त समाज का निर्माण करना है. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए लगातार नए संस्थान स्थापित हो रहे हैं. नई शिक्षा नीति ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया है और इसका फायदा उठा आज विद्यार्थी रोजगार हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं. केंद्र सरकार ने ही क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता दी है. नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद आज 11 क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियरिंग की पढ़ाई संभव हुई है. सरकार का लक्ष्य समृद्ध भारत का निर्माण करना है, इसलिए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाते हुए कई ऐसी चीजों पर काम शुरू किया गया है जिसका प्रतिफल भविष्य में दिखेगा.
पीएम मोदी आज के साथ ही 25 साल के बाद के भारत यानी जब आजादी के 100 वर्ष हो जाएंगे तो उसे ध्यान में रख योजना तैयार कर काम कर रहे हैं. अन्नपूर्णा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मानसून सत्र में जिस तरह प्रतिपक्ष के नेताओं ने अमर्यादित आचरण का परिचय दिया उसे उचित नहीं कहा जा सकता. बावजूद सरकार ने ओबीसी आरक्षण समेत 20 महत्वपूर्ण बिल पारित किए. सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में सभी जाति धर्म का ख्याल रखा है. 11 महिलाएं, 27 ओबीसी, दस एससी व आठ एसटी को मंत्रिममंडल में जगह मिली है. सभी क्षेत्र के विकास पर ध्यान है. ओबीसी आरक्षण से मेडिकल के विद्यार्थियों को फायदा हुआ है.
Posted By : Guru Swarup Mishra