Jharkhand Crime News (झुमरीतिलैया, काेडरमा): कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना की पुलिस ने CH स्कूल रोड में संचालित कृषि यंत्र बीज व खाद दुकान में चोरी मामले का खुलासा कुछ घंटे के अंदर ही कर लिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी के साथ चोरी का सामान खरदीने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में अनरवा तुरी पिता रामदेव तुरिया निवासी बजरंग नगर व चोरी गये गेहूं को खरीदने वाले विनय कुमार तरवे पिता स्वर्गीय बालमुकुंद राम तरवे निवासी गौरी शंकर मोहल्ला झुमरीतिलैया के रूप में हुई है. वहीं, चोरी गये 22 बोरा गेहूं के साथ ही इंवर्टर व बैटरी भी बरामद किया गया है.
पत्रकारों को इस मामले की जानकारी देते हुए SDPO अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को कृषि यंत्र दुकान के संचालक सुरेंद्र प्रसाद ने आवेदन देकर दुकान में चोरी की बात कही थी. चोर दुकान से कीमती बीज, गेहूं सहित नकदी आदि चुरा लिये थे. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी.
गठित टीम ने तुरंत जांच शुरू की. इसी दौरान सूचना के आधार पर बजरंग नगर से अनरवा तुरी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पानी टंकी रोड में संचालित विनय तरवे की दुकान में चोरी हुए गेहूं का बोरा बरामद हुआ, जबकि इस दुकानदार ने वंदना स्विट्स के सामने संचालित एक मिल में जाकर गेहूं दर्रा पीसाने के लिए दे दिया था, जिसे वहां से बरामद किया गया.
SDPO श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनरवा तुरी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वह चोरी सहित अन्य आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. छापामारी दल में एसआई सोनी प्रताप, लव कुमार, आनंद कुमार शाह, आनंद मोहन कुमार व ऋषिकेश कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.