18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : नेपाल के 2 युवक अवैध शराब के साथ कोडरमा के चंदवारा में गिरफ्तार, बिहार के रास्ते जाने की थी कोशिश

Jharkhand Crime News, Koderma News, चंदवारा (कोडरमा) : कोडरमा एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक वाहन पर भारी मात्रा में शराब लोड कर बरही की ओर से चंदवारा होते हुए बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सोनी प्रताप के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने सुबह करीब 9:30 बजे रांची- पटना रोड स्थित बजरंग बली चौक पर वाहन की तलाशी ली गयी, तो वाहन के डाला में बने बाॅक्स में छिपा कर रखा गया 120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.

Jharkhand Crime News, Koderma News, चंदवारा (कोडरमा) : झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक वाहन को जब्त किया है. मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनकी पहचान रामजनम डोगरा (26 वर्षीय) पिता रामकिशुन डोगरा और शेखर चौधरी (23 वर्षीय) पिता जगत बहादुर चौधरी दोनों निवासी भगतपुर सलगरी जिला कंचनपुर नेपाल के रूप में हुई है. जब्त वाहन पर 120 पेटी शराब लदा था. उक्त जानकारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने थाना परिसर में आयोजित पत्रकारों को दी.

कोडरमा एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक वाहन पर भारी मात्रा में शराब लोड कर बरही की ओर से चंदवारा होते हुए बिहार की तरफ ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सोनी प्रताप के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने सुबह करीब 9:30 बजे रांची- पटना रोड स्थित बजरंग बली चौक पर वाहन की तलाशी ली गयी, तो वाहन के डाला में बने बाॅक्स में छिपा कर रखा गया 120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.

मौके पर चालक ने शराब से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. ऐसे में चालक एवं अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस छापेमारी करेगी. वाहन पर 750 ML का 43 पेटी, 375 ML का 49 पेटी, 180 ML का 28 पेटी लदा था, जबकि आरोपियों के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत थाना कांड संख्या 24/21 दर्ज किया गया है.

Also Read: विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी कोडरमा जिला के तिलैया का है रहनेवाला

एसपी ने बताया कि अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. सूचना मिलने पर तुरंत छापेमारी की जा रही है. मौके पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, एसआई रंजीत कुमार, विनय कुमार, हरदुगन होरो, एएसआई नीरज कुमार, कपिल मुनि राम आदि मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें