14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कोडरमा से BJP MLA नीरा यादव के आवास पर बम से हमला, एसपी ने कहा- फोड़ा गया है पटाखा

Jharkhand Crime News : कोडरमा से भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर शनिवार देर रात को बम से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद विधायक आवास व आसपास हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में भी कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई.

Jharkhand Crime News : कोडरमा से भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर शनिवार देर रात को बम से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद विधायक आवास व आसपास हड़कंप मच गया. विधायक आवास पर बम से हमला किए जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में भी कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई. देर रात घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने इस मामले में महावीर मोहल्ला निवासी शिव नंदन यादव नामक एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि शराब के नशे में युवक द्वारा पटाखा छोड़ा गया है.

आवास पर फेंका गया बम

हालांकि देर रात कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बम फोड़ने जैसी कोई कोई घटना नहीं हुई है. एक शरारती युवक ने शराब के नशे में सिर्फ पटाखा छोड़ा था. उसे पकड़ा गया है. उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है. इधर, घटना के संबंध में प्रभात खबर से बातचीत में विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8: 30 बजे वह चिगलाबर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थीं. जब वह आवास के अंदर जाकर पहले से बैठे लोगों की समस्या सुनने लगीं तो बाहर से किसी ने आवास पर बम फेंका. उसकी चिंगारी अंदर तक आई.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर बम से हमला

मामले की होनी चाहिए जांच

विधायक ने कहा कि घटना के बाद कुछ देर के लिए कुछ समझ में नहीं आया. इसके बाद गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी दोपहर में जब वह एक जगह निकल रही थीं तो कुछ युवक तलवार लेकर मेरी तरफ घूम रहे थे. कल और आज की घटना के बाद काफी कुछ दिखा है, पर इस तरह की घटना को कौन अंजाम दिला रहा है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer: हेमंत सोरेन सरकार पत्थलगड़ी करने वालों पर दर्ज केस लेगी वापस, क्या है पत्थलगड़ी

कानून व्यवस्था ध्वस्त

इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि इस राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो भाजपा पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी.

Also Read: झारखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का कहर, पानी-पानी से बदतर हुई गांव-शहर की जिंदगानी, देखें PHOTOS

रिपोर्ट : विकास, कोडरमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें