14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : कोडरमा में इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के 16 बाइक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड की कोडरमा पुलिस ने इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बिहार के नवादा जिला से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 बाइक भी बरामद किया है.

Jharkhand Crime News (कोडरमा बाजार) : कोडरमा जिला पुलिस ने हाल के दिनों में घटित बाइक चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने न केवल बाइक चोरी मामले का उद्भेदन किया है, बल्कि इंटर स्टेट बाइक चार गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की 16 बाइक भी बरामद की गयी है. इस बात की जानकारी एसपी कुमार गौरव ने पत्रकारों को दी.

Undefined
Jharkhand crime news : कोडरमा में इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के 16 बाइक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 3

एसपी श्री गौरव ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए SDPO अशोक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान सूचना के आधार पर झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा जिले में छापामारी कर चोरी की 16 बाइक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Undefined
Jharkhand crime news : कोडरमा में इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के 16 बाइक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 4
इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के नवादा जिला अंतर्गत सिरदल्ला निवासी कमलेश कुमार पिता दिलीप प्रसाद, जितेंद्र कुमार पिता मनोज साव, गुड्डू कुमार पांडेय पिता गजानंद पांडेय, नवादा जिला के गोविंदपुर निवासी नवीन कुमार पिता वीरेंद्र प्रसाद, नवादा के रजौली निवासी मोहित कुमार पिता स्वर्गीय बृजनंदन प्रसाद यादव शामिल हैं.

Also Read: धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड में शूटरों का अब तक नहीं चला पता, संदिग्धों के ठिकानों पर पुलिस की बढ़ी दबिश होटलों में रुक कर करते थे रेकी, फिर उड़ा लेते थे बाइक

एसपी श्री गौरव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के लोग झारखंड व बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं. अलग-अलग जगहों पर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ये होटलों में ठहरते हैं और रेकी कर बाइक की चोरी कर उसे अन्य साथियों को ट्रांसफर कर देते हैं. घटना के बाद चोरी की बाइक को अन्य जगहों में बेचने व घटना को अंजाम देने में प्रयोग किया जाता है. गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं. कुछ सदस्य कोडरमा के भी हैं. जल्द ही वे लोग भी पकड़े जाएंगे. इसके लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

बदल दिये गये हैं कई बाइकों के नंबर, जांच जारी

बरामद बाइक के बाबत एसपी ने बताया कि कुछ बाइक कोडरमा व मरकच्चो की है, जबकि शेष बाइक की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामद बाइक के नंबर में परिवर्तन किया गया है. पूरे मामले की जांच होने के बाद ही पता चल पायेगा कि कौन की बाइक किस क्षेत्र से चोरी हुई है.

उन्होंने कहा कि SDPO के नेतृत्व में गठित टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर मामले का उद्भेदन किया है. टीम में कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई सुनील पासवान, शशिकांत कुमार व तकनीकी कोषांग के सदस्य शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अशोक कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, एसआई सुनील पासवान, शशिकांत कुमार आदि मौजूद थे.

Also Read: चोरी के आरोप में बाजार में दो महिलाओं का बाल काटा गया, जानें क्या है मामला गिरफ्तार सभी आरोपी युवा

बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार पांचों आरोपी नवयुवक हैं. कमलेश कुमार और गुड्डू कुमार पांडेय की उम्र 22 वर्ष हैं, जबकि जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार व मोहित कुमार महज 19 वर्ष के बताये जाते हैं. पढ़ने-लिखने वाले उम्र में इस तरह की वारदात में इनका शामिल होना आश्चर्यजनक है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें