Jharkhand Crime News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास संचालित कुछ होटलों में छापामारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने सेक्स रैकेट का संचालन करने, होटलों में लड़कियों को सप्लाई करने वाले चेन का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया.
जेल भेजे गये आरोपियों में अम्बे होटल का संचालक विवेक कुमार पिता स्वर्गीय मदन प्रसाद निवासी ताराटांड, खालसा होटल का मैनेजर रोमी सिंह पिता स्वर्गीय सतपाल सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड, लड़कियों की सप्लायर डोमचांच निवासी रेखा देवी व एक अन्य लड़की कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी पुतुल चौधरी शामिल हैं.
इससे पहले मंगलवार को अम्बे होटल में पकड़ाये गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप मंडल, कुलदीप मंडल व कोडरमा की एक युवती के अलावा अम्बे होटल के कर्मी विपिन कुमार को घंटों चली पूछताछ में बाद छोड़ दिया गया. पुलिस की पूछताछ में सरिया के लड़कों व बेकोबार की लड़की के बीच आपस में पारिवारिक रिश्ता होने की बात सामने आयी, जबकि होटल कर्मी की भूमिका नहीं होने पर उसे छोड़ा गया. वहीं, मंगलवार को छापामारी में पकड़ायी कोलकाता की एक युवती से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने खालसा होटल के मैनेजर व एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सूचना के आधार पर मंगलवार दोपहर को डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित विभिन्न होटलों में छापामारी की थी. इस दौरान अम्बे होटल में दो लड़कों, दो लड़कियों के अलावा होटल संचालक व एक अन्य कर्मी को हिरासत में लिया गया था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन के पास संचालित कुछ होटलों में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है. मंगलवार देर शाम पकड़े गये लड़कों व लड़कियों के परिजन थाना पहुंचे, जहां घंटों पूछताछ का सिलसिला चला. इसके बाद पुलिस ने दो युवक व कोडरमा की एक युवती के अलावा होटल कर्मी को छोड़ दिया, जबकि सेक्स रैकेट में शामिल कोलकाता की एक युवती से पूछताछ के बाद खालसा होटल के मैनेजर रोमी को पकड़ा गया. जानकारी सामने आयी है कि रोमी के मोबाइल की जांच में मिले सुराग के बाद डोमचांच की महिला रेखा को पुलिस ने दबोचा.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि लड़कियों की सप्लाई डोमचांच की महिला रेखा करती थी. खालसा होटल का मैनेजर रोमी सीधे उसके संपर्क में था. कुछ अन्य होटलों में भी यह महिला सीधे लड़कियों की सप्लाई बंगाल सहित अन्य शहरों से मंगा कर करती थी. रोमी के मोबाइल में मिले फोटोग्राफ में उक्त लड़की का भी फोटो है जिसे पुलिस ने पहले दिन पकड़ा था. इसके अलावा रोमी व महिला के बीच बातचीत व संदेश के अदान-प्रदान को लेकर भी साक्ष्य मिलने की बात है. रोमी होटल खालसा में ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध करवाने की डील करता था.
Also Read: Jharkhand Crime News: दिल्ली ले जा रहे 4 बच्चियों को गिरिडीह पुलिस ने कराया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि पांच सौ-हजार रुपये में लड़कियों को मंगाकर होटल वाले पांच हजार तक चार्ज करते थे. वह भी महज दो-तीन घंटे के लिए. डीएसपी के अनुसार, इस तरह के अनैतिक कार्य करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. किसी भी हाल में क्षेत्र में गलत नहीं होने दिया जायेगा.
यह बात भी सामने आयी है कि लड़कियों की सप्लायर बताई जा रही महिला पहले दिन मंगलवार को होटलों में हुई छापामारी के समय पुलिस के सामने से ही एक होटल से भाग निकली थी. उस समय चूंकि उसका हावभाव कुछ और था. इसलिए पुलिस पदाधिकारियों को उस पर कोई शक ही नहीं हुआ. बाद में पूछताछ में उसकी भूमिका को लेकर बात सामने आयी.
सूत्र यह भी बताते हैं कि एक होटल में तो प्रवेश व निकास के अलग-अलग रास्ते हैं. साथ ही दूसरा व्यवसाय भी साथ चलता है. इस वजह से रंगेहाथ पुलिस नहीं पकड़ पाती. खालसा व दो-तीन अन्य होटलों में भी पुलिस शुरू दिन छापामारी के बाद खाली हाथ लौटी थी, जबकि अम्बे से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
Also Read: कोडरमा में शराब की चेकिंग से लग रहा जाम, झारखंड से बिहार जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी
Posted By : Samir Ranjan.