Jharkhand Cyber Crime, Koderma News, कोडरमा न्यूज (विकास) : झारखंड के कोडरमा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब का निजी फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. साइबर अपराधियों ने इनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है और मैसेंजर के जरिए लोगों को मैसेज कर रहे हैं. कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने खुद फेसबुक पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
झारखंड में साइबर अपराधियों का दुस्साहस देखिए. उन्होंने कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ एहतेशाम वकारीब का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है और मैसेंजर के जरिए लोगों के पैसे की मांग कर रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. इस पर ध्यान नहीं दें और सतर्क रहें.
![Jharkhand Cyber Crime : झारखंड में साइबर अपराधियों का दुस्साहस, कोडरमा डीसी एवं एसपी का फेसबुक अकाउंट हैक, अधिकारियों ने की ये अपील 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/3242b979-d33a-4682-9393-0aa6e8b78b11/_______2.jpg)
कोडरमा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप के साथ-साथ एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने भी खुद फेसबुक पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने आगाह किया है कि इसे गंभीरता से नहीं लें. साइबर अपराधियों द्वारा अकाउंट हैक कर ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं. आपको बता दें कि साइबर अपराधियों ने इनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है और मैसेंजर के जरिए लोगों को मैसेज कर रहे हैं. कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने खुद फेसबुक पोस्ट कर लोगों से सजग रहने का आग्रह किया है.
![Jharkhand Cyber Crime : झारखंड में साइबर अपराधियों का दुस्साहस, कोडरमा डीसी एवं एसपी का फेसबुक अकाउंट हैक, अधिकारियों ने की ये अपील 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-02/4bd7db04-0502-498f-9e9e-9ec42633ecd5/_______5.jpg)
Posted By : Guru Swarup Mishra