13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में बिजली बकाया बिल की वसूली को लेकर विभाग सख्त, पांच हजार रुपये से अधिक बकाया, तो कटेगी बिजली

मौके पर बकाया बिजली बिल वसूली पर चर्चा की गयी और आगामी अगस्त माह में 8.5 करोड़ रुपया बिल वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इइ तिवारी ने बताया कि पिछले महीने करीब पांच करोड़ रुपये की बकाया की वसूली हुई थी.

कोडरमा : बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर विद्युत विभाग सख्त है. विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल वसूली के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को विद्युत कार्यालय सभागार में कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी सहायक अभियंता के साथ ही विभिन्न बिलिंग व कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए.

मौके पर बकाया बिजली बिल वसूली पर चर्चा की गयी और आगामी अगस्त माह में 8.5 करोड़ रुपया बिल वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इइ तिवारी ने बताया कि पिछले महीने करीब पांच करोड़ रुपये की बकाया की वसूली हुई थी.

उन्होंने बताया कि पांच हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन विच्छेद करने का निर्देश दिया गया है. इस महीने ऐसे एक हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बकाया बिजली बिल वसूलने और बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस माह अब तक विभिन्न थानों में ऐसे 52 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इसी तरह अगले महीने के लिए 100 लोगों पर अभियान चला कर प्राथमिकी दर्ज कराने का लक्ष्य निर्धारित है. बैठक में ओटीएस स्कीम के तहत 15 सितंबर तक ज्यादा से ज्यादा घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. श्री तिवारी ने बताया कि अब तक मात्र 200 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया है. बैठक के दौरान विभिन्न कार्य एजेंसी के प्रतिनिधियों को 10 नये पीएसएस का कार्य दो माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.

इइ ने बताया कि कृषि कार्यों के लिए अगले माह शिविर आयोजित कर मुफ्त बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि तिलका मांझी ग्रामीण कृषि पंप योजना के तहत अब तक 702 नये कनेक्शन दिये जा चुके हैं. वहीं अगले माह जिले में 2510 नये कृषि कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में सहायक अभियंता विजय प्रसाद महतो, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार के अलावा बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर, गोपीकृष्णन प्राइवेट लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड व टेक्नो पावर के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें