16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को पहली बार मिला Digital India Award, कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने दिया था प्रेजेंटेशन

डिजिटल के क्षेत्र में झारखंड को पहली बार डिजिटल इंडिया अवार्ड मिला है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने विभिन्न कैटेगरी में इसकी घोषणा की. कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने ज्यूरी के समक्ष बेसिक ट्रेनिंग सेंटर की योजना का बेहतरीन प्रेजेंटेशन पेश किया था. इसके आधार पर ही चयन हुआ.

Jharkhand News: कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा संचालित DEGS कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (Computer Basic Training Center) के कॉन्सेप्ट को देश स्तर पर तारीफ मिली है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने इस कॉन्सेप्ट के तहत हुए कार्य को देखते हुए डिजिटल इंडिया अवार्ड (Digital India Award) देने के लिए चयनित किया है. जल्द ही यह अवार्ड कोडरमा के डीसी आदित्य रंजन ग्रहण करेंगे. कोडरमा डीसी के मुताबिक, आगामी सात जनवरी, 2023 को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करेंगे.

सात अलग-अलग कैटेगरी में मांगे गये थे आवेदन

जानकारी के अनुसार, डिजिटल इंडिया अवार्ड को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2022 में आवेदन आमंत्रित किए थे. इसके लिए हजारों की संख्या में नॉमिनेशन हुए थे. सात अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाने वाले अवार्ड को लेकर हुए फर्स्ट राउंड में शार्ट लिस्ट में 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट को जगह मिली थी. इसके बाद नौ सदस्यों की ज्यूरी जिसमें सचिव आईटी, दो अपर सचिव, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर आदि के समक्ष सभी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था.

पहली बार डिजिटल इंडिया अवार्ड के लिए झारखंड चयनित

कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने भी आठ दिसंबर , 2022 को दिल्ली में ज्यूरी के समक्ष बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (Basic Training Center) की योजना को सामने रखा था. इसके बाद अब जाकर फाइनल तौर पर चयन हुआ है. कोडरमा का चयन डिजिटल इनएटिव एट ग्रास रूट लेवल (Digital Initiative at Grass Root Level) में गोल्ड के लिए किया गया है. इस कैटेगरी में ई-विवेचन एप के लिए मध्यप्रदेश को प्लेटिनियम, श्रेयाश्री पोर्टल के लिए केरल को सिल्वर मिला है. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि यह बहुत खुशी का पल है. कोडरमा ही नहीं झारखंड को पहली बार डिजिटल इंडिया अवार्ड के लिए चयनित किया जाना गौरव की बात है. इस उपलब्धि के लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: गिरिडीह के जमुनिया नदी की खूबसूरती देखिए, एक छोर पर गर्म और दूसरे पर मिलता ठंडा पानी

जिले में चल रहे हैं छह सेंटर, हजारों को मिली है ट्रेनिंग

कोडरमा जिले में जिला प्रशासन की पहल पर हाल के वर्ष में डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर की शुरुआत की गई है. धीरे-धीरे ये सेंटर जिले में छह जगहों पर खुले. वर्तमान में मरकच्चो प्रखंड को छोड़कर कोडरमा, झुमरीतिलैया, सतगावां, डोमचांच, चंदवारा और जयनगर में संचालित हो रहा है. इन सेंटरों में नौ हजार से ज्यादा बच्चों के अलावा एएनएनम, सहिया, जनप्रतिनिधियों आदि को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया है. वर्तमान में भी इन सेंटरों में सैकड़ों प्रशिक्षाणर्थी कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे हैं. डीसी के अनुसार, छह केंद्रों के अलावा दो और केंद्र खोलने की योजना है. एक केंद्र परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा और दूसरा जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया में खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें