25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में लाठी-डंडे व तीर-धनुष से वन विभाग की टीम पर हमला, 6 वनकर्मी घायल

हजारीबाग के डीएफओ अविनाश चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम पर हमला हुआ है. 6 कर्मी घायल हैं. जिसमें 2 को ज्यादा चोट है. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज : झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध माइका खनन को रोकने के लिए छापामारी करने गई वन विभाग की टीम पर बुधवार को हमला किया गया. माफियाओं के इशारे पर हुए हुए हमले में आधा दर्जन वन कर्मी घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना को लेकर वन विभाग की ओर से मनोज मोदी व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि छापामारी अभियान जारी रहेगा.

जानकारी के अनुसार कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी के लोकाई स्थित गंभरिया जंगल में अवैध रूप से माइका का खनन होने की जानकारी वरीय अधिकारियों को मिली थी. सूचना पर रेंजर के निर्देश पर वनपाल के नेतृत्व में टीम जंगल के लिए रवाना हुई. दोपहर बाद टीम खनन स्थल की डोजरिंग की तैयारी कर निकली, पर खदान के पास पहुंचने से पहले बीच जंगल में खनन माफिया के लोगों ने टीम को घेर लिया. लाठी-डंडे, तीर-धनुष से लैस लोगों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में वनपाल सुरेंद्र कुमार, प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, वन रक्षी अजय नायक, छत्रपति शिवाजी, किशोर यादव, सुनील यादव घायल हो गए. अजय नायक व एक अन्य वन कर्मी को ज्यादा चोट आई है.

Also Read: School Reopen : झारखंड के सरकारी स्कूलों में क्या कल से शुरू होंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, ये है परेशानी

हमले से बचने के लिए वन कर्मी व दैनिक वेतन भोगी किसी तरह निकले. जंगल में भटकने के बाद किसी तरह बचते हुए सभी देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां से केस दर्ज करवाने के लिए कोडरमा थाना आ गए. वन्य प्राणी आश्रयणी हजारीबाग के डीएफओ अविनाश चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम पर हमला हुआ है. 6 कर्मी घायल हैं. जिसमें 2 को ज्यादा चोट है. उन्होंने कहा कि हमला करने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. डीएफओ ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा. छापामारी अभियान जारी रहेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के गिरिडीह से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, एप से ऐसे करते थे ठगी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें