Jharkhand News (चंदवारा, कोडरमा) : झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवार प्रखंड स्थित तिलैया डैम में नहाने के दौरान रविवार को एक युवक की डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 30 वर्षीय संजीव देवराज पिता शैलेंद्र सिंह निवासी राम्बे थाना नारदीगंज जिला नवादा, बिहार के रूप में हुई है. 4 घंटे के बाद मृतक का शव डैम से बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, संजीव तिलैया डैम स्थित आर्यन कोचिंग का संचालक था. वह अपने परिवार के साथ तिलैया डैम में ही रहता था. बताया जाता है कि मृतक डैम के पुल के नीचे की ओर नहाने के लिए पहुंचा था. जिस जगह पर वह नहा रहा था वहां पानी का काफी तेज बहाव था. अचानक उसका पांव फिसल गया और वह पानी में डूब गया.
मालूम हो कि तिलैया डैम में इन दिनों टारबाइन (बिजली उत्पादन) चालू है, जिसके कारण डैम से पानी की निकासी हो रही है. पानी में तेज बहाव होने के कारण वह डूबकर कुछ दूरी तरह तक चल गया. उसके डूबने की खबर फैलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे व शव को निकालने का प्रयास किया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसके शव को घटना के करीब 4 घंटे बाद पानी से निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक का तीन साल की एक बच्ची व पांच साल का एक बेटा भी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Posted By : Samir Ranjan.