Jharkhand News (कोडरमा बाजार) : कोडरमा बाजार की पुलिस ने भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले के अलग-अलग मामलों के आरोपी जिला भू-अर्जन कार्यालय के पूर्व नाजिर सह लिपिक सुंदर नगर निवासी नवलेश शर्मा पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी थाना कांड संख्या 168/16 में हुई है. इस मामले में वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.
बताया जाता है कि चंदवारा की दहनी देवी पति बंधन यादव द्वारा कोर्ट परिवाद के तहत मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में महिला ने आरोप लगाया था कि रेलवे लाइन परियोजना में उसकी जमीन गयी थी. इससे संबंधित मुआवजे की राशि धोखाधड़ी कर निकाल लेने का आरोप पूर्व नाजिर पर लगाया गया था.
पूर्व नाजिर पर करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप वर्ष जनवरी 2016 में सामने आया था. उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोडरमा में छापामारी कर नाजिर को गिरफ्तार भी किया था. साथ ही दो बैंकों सहित भूअर्जन कार्यालय में भी छापे पड़े थे.
मुआवजा की राशि बैंक खाता में आने के साथ ही मिलीभगत से कमीशन के तौर पर लाखों रुपये निकाल लिए जाते थे. इस मामले को लेकर पूर्व में भी नाजिर जेल जा चुका है. पूर्व नाजिर पर धोखाधड़ी कर मुआवजे की राशि निकालने के आरोप में करीब 10 अलग-अलग लोगों के द्वारा केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने 8 करोड़ 80 लाख रुपये गबन करने के आरोप में अब कार्रवाई की है.
Posted By : Samir Ranjan.