Jharkhand News, Koderma News झुमरीतिलैया : सदर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के लिए एसडीओ मनीष कुमार रविवार को मसीहा साबित हुए. एसडीओ ने गर्भवती महिला के लिए रक्तदान कर जान बचाने में सहयोग किया. दरअसल, जयनगर चलकुशा की प्रियंका देवी को प्रसव पीड़ा होने के उपरांत परिजन दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में जांच के लेकर पहुंचे थे. यहां इलाज के दौरान पता चला कि महिला का हिमोग्लोबिन काफी कम है. ऐसे में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला के परिजनों को रक्त जांच कराने की सलाह दी.
जांच में ब्लड ग्रुप बी-निगेटिव पाया गया, जो रेयर श्रेणी में आता है. ब्लड बैंक में उक्त ग्रुप का ब्लड नहीं होने के कारण कई जगहों पर बी-निगेटिव ग्रुप ब्लड की खोज की गई, मगर उक्त ब्लड ग्रुप कहीं नहीं मिला. थक हार कर परिजन महिला को घर ले गये. रविवार को इसकी जानकारी एसडीओ मनीष कुमार को मिली तो उन्होंने सदर अस्पताल से संपर्क कर ब्लड डोनेट करने की बात कही. इसके बाद गर्भवती महिला के परिजनों को सूचना देकर सदर अस्पताल बुलाया गया. इस कदम को देख परिजन काफी खुश दिखे.
एसडीओ ने बताया कि उन्हें कहीं से सूचना मिली कि उक्त महिला का ब्लड ग्रुप बी-निगेटिव है, मगर रेयर ब्लड ग्रुप होने के कारण उनके परिजनों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्लड डोनेट किया. उन्होंने कहा कि ऐसे भी रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है. हमने छात्र जीवन से लेकर अब तक कई बार ब्लड डोनेट किया है.
Posted By : Sameer Oraon