15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में सोनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक तरफा प्यार में सुपारी देकर करायी थी हत्या

कोडरमा के डोमचांच की सोनाली उर्फ सोनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. युवती का शव खदान से बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि एक तरफा प्यार में सुपारी देकर हत्या करायी गयी.

Jharkhand Crime News: कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच थाना क्षेत्र के ढाब रोड निवासी सुनील कुमार की 24 वर्षीय पुत्री निजी स्कूल में शिक्षिका सोनी कुमारी उर्फ सोनाली का शव पुलिस ने रविवार की देर रात पत्थर खदान से बरामद कर लिया. इस बीच सोमवार को पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनाली की हत्या एक तरफा प्यार में शादी से इनकार करने पर दिव्यांग दीपक ने डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर साथियों के साथ मिलकर की. इसके बाद शव को बोरे में भरकर अंबादाह खदान में फेंक दिया. हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरे मामले की जानकारी सोमवार को एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने दी.

दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में दीपक साव पिता नारायण साव निवासी महथाडीह और रोहित कुमार मेहता पिता नंदलाल मेहता निवासी सिमरिया डोमचांच शामिल है. पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त वाहन, 34 हजार 500 रुपये नकद, तीन मोबाइल, गला घोंटने के लिए प्रयुक्त किया गया मोबाइल चार्जिंग केबल, प्लास्टिक का बोरा और मृतका का कपड़ा बरामद किया है.

एसडीपीओ ने दी जानकारी

थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि सोनाली कुमारी 21 मार्च, 2023 को लापता हुई थी. घटना के बाद पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया, तो अनुसंधान शुरू किया गया. इस बीच पिता ने 24 मार्च को आवेदन देकर चार युवकों संतोष मेहता निवासी मसनोडीह, संजय मेहता निवासी नवडीहा खेमनडीह, भरत उर्फ कारू निवासी मंझलीटांड और रोहित मेहता निवासी सिमरिया पर अपनी पुत्री का अपहरण कर हत्या कर दिए जाने का संदेह जताया.

Also Read: कोडरमा : 21 मार्च से लापता डोमडांच की सोनी का अब तक नहीं मिला शव, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम

क्या है मामला

आवेदन में कहा गया था कि 21 मार्च, 2023 की सुबह 11:30 बजे आरोपी उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया. अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि आरोपियों ने सोनाली की हत्या कर शव को पानी भरे खदान में फेंक दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि सोनाली का दिव्यांग दीपक साव के साथ पुराना संबंध था. ये आपस में बात करते थे. दीपक सोनाली से एक तरफा प्यार करता था. उसने सोनाली से शादी की इच्छा जताई थी. सोनाली द्वारा इंकार करने पर प्रतिशोध की भावना में दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. इसके बाद ऋण देने के बहाने ये सोनाली को बरही ले जाने वाले थे, पर रास्ते में मिलकर नीरू पहाड़ी के पास खदान ले गए और मोबाइल चार्जिंग केबल से गला घोंट कर हत्या कर दी फिर उसके बाद बोरे में शव को बंद कर पत्थर डालकर खदान में फेंक दिया. इस कांड में वाहन चालक रोहित मेहता और दीपक साव की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या को लेकर दीपक ने एक लाख पचास हजार की सुपारी दी थी. बरामद 34,500 रुपये उसी सुपारी का हिस्सा है. मौके पर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान व अन्य मौजूद थे.

शव घर पहुंचते ही छाया मातम

इससे पहले डोमचांच पुलिस ने रविवार देर रात सोनी कुमारी का शव अंबादाह स्थित एक बंद पड़े खदान से बरामद किया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया. शव निकालने में गोताखोर का सहयोग लिया गया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पूरे इलाके में मातम छाया रहा. परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिले. मृतका की मां शव से लिपट कर रोने लगी. सभी लोग न्याय की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि पांच दिन से शव नहीं मिलने से परेशान लोगों ने रविवार को डोमचांच में सड़क जाम कर दिया था.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, अन्नपूर्णा ने साधा निशाना

सोनी उर्फ सोनाली की हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं. स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को निशाने पर लिया है. लोगों के साथ परिजनों की मानें, तो घटना के दिन दी गई सूचना के बाद पुलिस अगर सक्रिय होती, तो सोनी की जान बच सकती थी, पर पुलिस ने शुरुआत में मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में जब अपहरण कर हत्या कर दिए जाने की जानकारी 24 मार्च को दी गई, तो पुलिस सक्रिय हुई, जबकि सोनी की हत्या पहले कर दी गई थी. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी पुलिस को इस मामले में निशाने पर लिया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह हत्याकांड पुलिस की नाकामी का परिणाम है. अपहरण के फौरन बाद सोनी के परिजनों की पुलिस ने सुनी होती, तो परिणाम कुछ और होता. मेरी संवेदनाएं दिवंगत सोनी के परिजनों के साथ है.

Also Read: Jharkhand Crime News: कोडरमा में गला रेतकर दूसरी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस हमेशा से लापरवाह रही है : पूर्व विधायक

इधर, राजधनवार से भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव सोमवार को मृतका सोनी कुमारी उर्फ सोनाली के घर पहुंचे. यहां उन्होंने सोनी के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. पूर्व विधायक ने इस दौरान झारखंड सरकार से इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की. पूर्व विधायक ने इस घटना की घोर निंदा की. साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि डोमचांच की पुलिस हमेशा से लापरवाह है. अर्जुन साव हत्याकांड में शामिल पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व विधायक ने कहा कि सोनी हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को शीध्र कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए़ उन्होंने सरकार से परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मौके पर पंसस बबन मेहता, माले जिला सचिव राजेंद्र मेहता, प्रखंड सचिव विनोद पांडेय, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार व मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

आरोपियों को मिले फांसी की सजा

इधर, दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास ने कहा कि डोमचांच की सोनी कुमारी की हत्या की घटना निंदनीय है. इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए़. दिनेश ने कहा कि कोडरमा जिला में अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा है. इसी कारण यहां अपराध बढ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें