Jharkhand News: झारखंड की सरकार के जनविरोधी नीतियों और भ्र्ष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को कोडरमा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसके पूर्व पार्टी के जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई ,जिसमें काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. आक्रोश रैली स्थानीय हनुमान मंदिर से होते हुए समाहरणालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया.
राज्य में हर तरफ लूट-खसोट का चल रहा खेल : पीएन सिंह
धरना को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राज्य में हर तरफ लूट-खसोट का खेल चल रहा है. जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. राज्य की जनता सुरक्षित नहीं है. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है और यह सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.
राज्य में महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं : अन्नपूर्णा देवी
वहीं, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार के राज में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. दुष्कर्म की घटना बढ़ गयी है, जिससे राज्य की बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. हर वर्ग में असुरक्षा का भावना है. केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन के क्रिया कलापों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोडरमा में रोजगार के मुख्य साधन ढिबरा, पत्थर, ब्लू स्टोन है, जिससे हजारों लोगों के घरों में चूल्हा जलता है. इसके बावजूद जिला प्रशासन इसके आड़ में लोगों को परेशान करने का काम कर रही है. राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल खूब चल रहा है. जनता सब जान रही है. आनेवाले समय में राज्य सरकार को इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा.
Also Read: मानव तस्करी के शिकार झारखंड के चार बच्चे दिल्ली से रेस्क्यू, CM हेमंत सोरेन के प्रयास का दिखा असर1932 खतियान के नाम राज्य सरकार लोगों को कर रही दिग्भ्रमित : डॉ नीरा यादव
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. इस सरकार को गरीबों, महिलाओं और आमजनों की कोई फिक्र नही है. 1932 का खतियान के नाम पर यह सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है और आपस में लड़ाने का काम कर रही है. यदि इस सरकार की नीयत साफ होती, तो इसे राज्य में लागू कर देती. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ों के साथ भी धोखा देने का काम किया है. नगर निकाय चुनाव में बिना ओबीसी को आरक्षण दिये चुनाव करवा रही है.
धरना प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
धरना को कोडरमा प्रभारी टुन्नू गोप, प्रणव वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह, वरीय नेता रमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी और संचालन राजकुमार यादव ने किया. इस मौके पर देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण, मनोज कुमार झुन्नू, जूही दासगुप्ता, शिवलाल सिंह, राजकुमार यादव, कांति देवी, शशिभूषण प्रसाद, महेंद्र वर्मा, बैजनाथ यादव, चंद्रशेखर जोशी, आकाश वर्मा, दिनेश सिंह, विजय यादव, मुकेश राम, जयशंकर प्रसाद, द्वारिका राणा, रामदेव मोदी, सुरेंद्र यादव, नरेश मंडल, संजीव कुमार यादव, नरेंद्र पाल, सूरज प्रताप मेहता, कामिनी देवी, गोपाल कुमार गुतुल, वीरेंद्र मेहता, रमेश हर्षधर, मानिकचंद सेठ, विजय साव, अंजली देवी, संगीता सिन्हा, अनिल यादव, जाहिद हुसैन, तौफीक हुसैन, विनय मोदी, प्रभाकर लाल रावत, भरत मेहता, यमुना यादव, राजू सिंह, रोहित जयसवाल, पवन सिंह, सुनील यादव समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.