19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: कोडरमा में गला रेतकर दूसरी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

कोडरमा थाना क्षेत्र के कोलटेक्स के समीप एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपी पति ने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी संलिप्ता स्वीकारा.

Jharkhand Crime News: कोडरमा थाना अंतर्गत कोलटेक्स के समीप एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या की दी. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. मृतका की पहचान 40 वर्षीय सरिता देवी पति भीमलाल पंडित के रूप में हुई है. घटना बुधवार 15 मार्च, 2023 की है. मामले को लेकर आरोपी पति भीमलाल पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पुरनानगर निवासी भीमलाल पंडित वर्तमान में दूधिमाटी कोलटेक्स के समीप अपनी दो पत्नियों और बच्चों के साथ रहता है. दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. झगड़े के कारण मृतका सरिता देवी अपने मायके सरमाटांड़ चली गयी. बुधवार की सुबह ही वापस ससुराल लौटी थी. यहां आते ही फिर पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद पति ने चाकू से अपनी पत्नी सरिता देवी की गला रेतकर हत्या कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पृरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति और उसकी पहली पत्नी को हिरासत में लिया. पूछताछ में पति ने हत्या की बात स्वीकारी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को जब्त करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

Also Read: झारखंड : देवघर कोर्ट ने टांगी से हमला कर युवक की हत्या करने के 3 दोषियों को उम्रकैद की सुनायी सजा

पति बोला- दूसरी पत्नी का था अवैध संबंध, तंग आकर कर दी हत्या

आरोपी पति भीमलाल पंडित ने बताया कि उसकी पहली पत्नी सावित्री देवी से कोई बच्चा नहीं होने के कारण सरिता देवी से वर्ष 2010 में शादी किया. इससे दो लड़की और एक लड़का है. लेकिन, पिछले 10 साल से उसका दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. कई बार इसका विरोध करने पर भी वह नहीं मानी. इसको लेकर हमेशा झगड़ा होता था. पति ने कहा कि बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं मानी, बल्कि उल्टे मुझे मरवा देने की धमकी देती थी. इसी से तंग आकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

आरोपी पति और पहली पत्नी से पूछताछ पर खुला राज : एसपी

इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बुधवार की सुबह एक व्यक्ति थाना आया और सूचना दिया कि उसकी दूसरी पत्नी ने चाकू से गोदकर खुद आत्महत्या कर ली है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. साथ ही मृतका के पति और उसकी पहली पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद सारे भेद खुले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें