Jharkhand News: कोडरमा जिले के किसी एक प्रोडक्ट को पहचान दिलाने का प्रयास चल रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) के तहत पहचान दिलाने के लिए कलाकंद का प्रस्ताव भेजा गया था, पर इसे स्वीकार नहीं किया गया है. कलाकंद को वन प्रोडक्ट के तहत पहचान दिलाने का प्रयास अभी भी चल रहा है. वैसे कोडरमा में नींबू को लेकर भी बात थी, जिसे ध्यान में रखते हुए आगामी समय में जिले भर में एक लाख नींबू के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि इस दिशा में कदम उठाया जाएगा. इसके साथ ही आलू की खेती को देखते हुए इसे पहचान दिलाने का प्रयास है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को ध्यान में रखते हुए आलू चिप्स पैकिंग यूनिट शुरू करने की योजना है. बहुत जल्द जिले के 20-25 जगहों पर आलू चिप्स पैकिंग यूनिट शुरू किया जाएगा. इसके तहत लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस बात की जानकारी सोमवार को डीसी आदित्य रंजन ने पत्रकारों को दी.
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहा बेहतर प्रयास
सहारणालय स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसी श्री रंजन ने कहा कि जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने का पूरा प्रयास हो रहा है. स्कूलों और अस्पतालों की दशा और दिशा बदली गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. बच गए काम आने वाले समय में पूर्ण कर लिए जाएंगे.
20 वर्ष से पुराने जर्जर भवनों को ध्वस्त करने का निर्देश
डीसी ने बताया कि जिले में 20 वर्षों से ज्यादा समय से पुराने जर्जर भवनों को ध्वस्त करने का निर्देश संबंधित विद्यालय प्रबंधन समितियों को दिया गया है. अगर जर्जर भवनों की वजह से किसी तरह की दुर्घटना होती है तो संबंधित समिति पर कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि मरकच्चो व डोमचांच में आवासीय विद्यालयों को पूरी तरह शुरू करने को लेकर तैयारी कर ली गई है. बहुत जल्द इसे शुरू किया जाएगा. साथ ही वुमेन यूनिवर्सिटी, डोमचांच में प्रोफेसर, स्टाफ की नियुक्ति करते हुए विधिवत पढ़ाई शुरू हो इसके लिए भी प्रयास चल रहा है.
अस्पताल निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत, होगी जांच
डीसी ने बताया कि डोमचांच में बन रहे 50 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इसकी जांच की जाएगी. साथ ही जेजे कॉलेज में बने मल्टी पर्पस हॉल के कार्य को भी देखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जेजे कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल की चाहरदीवारी का भी काम होगा.
भू-अर्जन का काम ठप, एसडीओ से शोकॉज
प्रेस वार्ता में भू-अर्जन विभाग से संबंधित कामकाज हाल के दिनों में पूरी तरह ठप रहने का मामला सामने आने पर डीसी ने बताया कि इसके लिए प्रयास चल रहा है. कामकाज नहीं होने पर भू-अर्जन के प्रभारी अधिकारी एसडीओ से स्पष्टीकरण किया गया है.