Coronavirus Update News: कोडरमा जिले में कुछ दिन के अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं.164 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसा पिछले 4 दिनों से पेंडिंग चल रहे RT-PCR की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद हुआ है. जिले में जिस तरह आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट देरी से आ रही है उससे संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है. नये मामलों के बाद सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 520 हो गयी है.
बताया जाता है कि आरटीपीसीआर जांच में 157 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं ट्रू नेट जांच में 2 और रैपिड एंटीजन जांच में 5 लोग संक्रमित मिले हैं. राहत की बात है कि होम आइसोलेशन में रह रहे 42 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पेंडिंग पड़े 5742 लोगों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 5584 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
मालूम हो कि आरटीपीसीआर की जांच को लेकर पहले सैंपल हजारीबाग भेजा जाता था, जबकि कुछ दिनों से राज्य स्तर से मिले नये निर्देश पर सैंपल दिल्ली भेजा जा रहा है. इसके कारण ही पिछले 4 दिनों से आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नहीं आ रहा था, जिससे कोरोना संक्रमितों के वास्तविक आंकड़े नहीं मिल पा रहे थे.
Also Read: 4 दिनों से RT-PCR जांच रिपोर्ट पेंडिंग, कोडरमा में कोरोना संक्रमण का पता लगाना हुआ मुश्किल
इधर, 15 प्लस के किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. विभिन्न सेशन साइट पर 306 किशोरों को वैक्सीन दी गई. जयनगर में 43, कोडरमा में 184, सदर अस्पताल में 20, रेफरल अस्पताल डोमचांच में 59 किशोरों ने वेक्सीन ली. मरकच्चो, सतगंवा व चंदवारा में एक भी किशोर का वैक्सीनेशन नहीं हुआ.
वहीं, हेल्थ केअर व फ्रंट लाइन वर्कर, 60 प्लस के बीमार बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ दिया जा रहा है. शुक्रवार को 15 लोगो को बूस्टर डोज लगा. इसमें हेल्थ केअर वर्कर 3, फ्रंट लाइन वर्कर 11 व 60 प्लस के एक व्यक्ति शामिल हैं.
Posted By: Samir Ranjan.