19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोडरमा से चोरी हुई लाखों की पाइप तिलैया से बरामद, पुलिस ने कुछ लोगों को किया गिरफ्तार

कोडरमा के सतडीहा से चोरी हुई ग्रामीण पेयजालपूर्ति योजना की लाखों रुपये की पाइप पुलिस ने तिलैया से बरामद किया. इस मामले में जहां पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक ट्रक को भी बरामद किया है.

Jharkhand News: कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित सतडीहा से चोरी हुई ग्रामीण पेयजालपूर्ति योजना की लाखों रुपये की पाइप पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री से बरामद की है. चोरी की पाइप को महतो आहर के पास गझंडी रोड में संचालित फैक्ट्री सन्नमार्ग स्टील (अंजनी सूत स्टील प्राइवेट लिमिटेड) में गलाने की तैयारी थी. इससे पहले मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम ने यहां छापामारी की. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. यही नहीं, चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा से गत 20 जुलाई को सतडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगाए जाने वाले 127 पीस पाइप की चोरी कर ली गई थी. घटना को लेकर जलापूर्ति योजना के संवेदक विजय बिजनोइया ने 23 जुलाई, 2023 को थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया था. इसमें चोरी की पाइप की कीमत करीब 18 लाख रुपये बतायी गई थी. आवेदन में कहा गया था कि सतडीहा पंचायत भवन के सामने स्थित मैदान में पाइप गिराया गया था, जिसे अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक से उठा कर ले जाया गया.

Also Read: झारखंड : सड़क दुर्घटना के विरोध में हजारीबाग-बड़कागांव रोड 20 घंटे रहा जाम, कोयले की ढुलाई प्रभावित

एसपी के निर्देश पर जांच टीम गठित

केस दर्ज होने के बाद कोडरमा एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू की, तो इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद पूछताछ में यह पता चला कि चोरी की पाइप को तिलैया के फैक्ट्री में बेच दिया गया है. सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार को अंजनी सूत स्टील प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में छापमारी की. यहां चोरी का पाइप बरामद हुआ. पुलिस इस फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अन्य जानकारी जुटाने में लगी है.

फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

जिस फैक्ट्री से पाइप बरामद किया गया है वह अंकित केडिया पिता कमल केडिया निवासी श्याम बाबा पथ अड्डी बंगला झुमरीतिलैया का है. पुलिस फैक्ट्री संचालक के विरुद्व भी कार्रवाई करने की तैयारी में है. छापामारी टीम में जयनगर थाना के एसआई पंचम तिग्गा, अमित कुमार सहित पुलस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड : बारिश के अभाव में सूख रहे कोल्हान के खेत, सुखाड़ घोषित करने की उठने लगी मांग

अन्य फैक्ट्रियों पर भी पुलिस की नजर

पुलिस ने अंकित केडिया की फैक्ट्री से चोरी की पाइप तो बरामद की है, पर इस मामले में पुलिस को शक है कि आसपास के कुछ अन्य फैक्ट्रियों की भूमिका भी संदिग्ध है. ऐसे में पुलिस अन्य जगहों पर भी जांच करने की तैयारी में थी. बता दें कि गझंडी रोड में संचालित फैक्ट्रियों को लेकर आये दिन पुलिस प्रशासन को शिकायत मिलती रहती है.

तिलैया की एक फैक्टी से चोरी की पाइप बरामद : एसपी

इस संबंध में कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि सतडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप पिछले दिनों चोरी हुई थी. केस दर्ज होने के बाद जांच के दौरान मिले सुराग पर तिलैया की फैक्ट्री से चोरी की पाइप बरामद हुई है. घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी बरामद किया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार का आगे की कार्रवाई चल रही है. फैक्ट्री संचालक पर भी नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Also Read: झारखंड : सीएम पशुधन विकास योजना में लाभुकों से धोखाधड़ी, सरकार से मिली गाय दे रही सिर्फ दो लीटर दूध

कैसे हो क्राइम की रोकथाम

क्राइम की रोकथाम एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण मुद्दा है जो समाज में सुरक्षित और सभ्य रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है. क्राइम विभिन्न रूपों में प्रकट हो सकता है जैसे चोरी, लूट, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, धार्मिक विवाद, आतंकवाद आदि.

इन तरीकों से क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को रोका जा सकता है

पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का समर्थन : सरकार को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मजबूत करने के लिए सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में अपनी नियमों के साथ अधिक सक्रिय और प्रभावी तरीके से काम कर सकें.

जनसंबंध और संचार : लोगों को जागरूक करने और क्राइम के प्रति सही जानकारी प्रदान करने के लिए संचार के माध्यम से जनसंबंध को बढ़ावा देना चाहिए.

शिक्षा और उपस्थिति का प्रशिक्षण : बच्चों और युवाओं को संवेदनशील बनाने के लिए शिक्षा प्रदान करना एक महत्वपूर्ण उपाय है. इससे उन्हें गलत और अवैध गतिविधियों से दूर रहने की समझ होती है.

सामाजिक संगठन : समाज में समरसता बढ़ाने के लिए सामाजिक संगठनों का बनाया जाना चाहिए, जो सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से संलग्न होते हैं.

न्यायिक प्रक्रिया का सुधार : न्यायिक प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने और अपराधियों को जल्दी से सजा दिलाने के लिए न्यायिक प्रक्रिया को सुधारने की जरूरत है.

गठबंधन और सहयोग : सरकार, पुलिस, सामाजिक संगठन, नागरिक समूह और व्यावसायिक संस्थाएं सहयोग करते हुए क्राइम की रोकथाम में सफलता हासिल करने के लिए साझेदारी बना सकते हैं.

सुरक्षा उपाय : सार्वजनिक स्थानों, घरों और व्यापारिक स्थानों में सुरक्षा उपायों को अपनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है. सीसीटीवी कैमरे, अलार्म और दूसरे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना सुरक्षितता को बढ़ाने में मदद करता है.

क्राइम की रोकथाम एक सामाजिक संघर्ष है जिसमें हर व्यक्ति, सरकार और समाज ने साथ मिलकर योगदान देना होगा. यह मिशन समृद्धि, सभ्यता, और सामाजिक समरसता की दिशा में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन याेजना : 6 अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के 4 स्टेशन का शिलान्यास, इस योजना के बारे में जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें