16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार पार्किंग विवाद में पुलिस ने एक डॉक्टर की पिटाई की, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया स्थित झंडा चौक के पास सोमवार दोपहर को कार पार्किंग के मुद्दे पर डॉक्टर के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की. पुलिस की मारपीट से डाॅ विरेंद्र कुमार को कंधा और पांव में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और पुलिस जवानों के खिलाफ बेरहमी से मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए एसपी के नाम पर आवेदन दिया है.

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा : जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया स्थित झंडा चौक के पास सोमवार दोपहर को कार पार्किंग के मुद्दे पर डॉक्टर के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की. पुलिस की मारपीट से डाॅ विरेंद्र कुमार को कंधा और पांव में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और पुलिस जवानों के खिलाफ बेरहमी से मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए एसपी के नाम पर आवेदन दिया है.

इस घटना के विरोध में काफी संख्या में डॉक्टर तिलैया थाना पहुंचे और इसका विरोध जताया. डॉक्टर्स मारपीट करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर और जवानों पर एफआईआर के साथ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी डाॅ एहतेशाम वकारीब ने थाना प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं में लिया दाखिला, 25 साल बाद राजनीति के साथ करेंगे पढ़ाई भी

जानकारी के अनुसार, चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ विरेंद्र कुमार दोपहर करीब 1:45 बजे झंडा चौक के पास प्लास्टिक सेंटर नामक दुकान में कुछ सामान खरीद रहे थे. उन्होंने अपनी कार सड़क के पास पार्क कर रखी थी. इसी बीच थाना प्रभारी और पुलिस के जवान वहां पहुंचे और कार को हटाने की बात कही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान इंस्पेक्टर औ डॉक्टर के बीच काफी बहसा-बहसी भी हुआ. इसी बीच एक पुलिस कर्मी ने डॉक्टर पर हाथ चला दिया. डॉक्टर ने विरोध जताया और बचाव का प्रयास किया. दोनों तरफ से गाली गलौज हुई, जिसके बाद पुलिस जवानों ने खूब पिटाई की.

डॉक्टर ने आवेदन में लगाया आरोप

एसपी के नाम पर दिये गये आवेदन में डाॅ विरेंद्र ने कहा है कि दोपहर 1:45 बजे मेरी गाड़ी प्लास्टिक सेंटर दुकान के पास खड़ी थी. करीब 5 मिनट बाद पुलिस आयी और कार में डंडा ठोक कर अपशब्द कहते हुए बोला कि कौन गाड़ी लगाकर चला गया है. मैं तुरंत दुकान से निकला और कहा कि सर मेरी गाड़ी है, तुरंत हटा ले रहा हूं. थाना प्रभारी मेरी बात को अनसुना कर गाली-गलौज करने लगे. मैं समझाने लगा कि ऐसा व्यवहार मत करिये मैं एक डॉक्टर हूं, तो उत्तेजित होकर थाना प्रभारी और पुलिस जवान मारपीट करने लगे. मैंने पूरा विरोध किया. बावजूद मुझे घसीटते हुए पुलिस वाहन में बैठा लिया गया. थाना ले जाते समय और थाना में भी मेरे साथ मारपीट की गयी. पानी पीने को मांगा, तो गाली दी गयी. वहीं, दूसरी तरफ थाना प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनका कॉलर पकड़ लिया था. बात इसी पर बढ़ी.

विस्तृत जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

इधर, एसपी डाॅ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए तिलैया थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आरोपों में घिरे जवानों को भी चिह्नित कर लाइन हाजिर किया जा रहा है. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. गलत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल डोमचांच अंचल पुलिस निरीक्षक अजय सिंह को थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें