24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, क्लिनिक कर्मियों पर लग रहा है गंभीर आरोप

तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप संचालित राजेंद्र क्लीनिक में एक बार फिर से क्लिनिक संचालक एवं क्लिनिक के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है.

कोडरमा : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप संचालित राजेंद्र क्लीनिक में एक बार फिर से क्लिनिक संचालक एवं क्लिनिक के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. क्लीनिक में प्रसव के लिए आयी एक 25 वर्षीय महिला का प्रसव के उपरांत मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान बरही थाना क्षेत्र के चंदा बिगहा निवासी रमेश यादव की 25 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार मृतका कौशल्या देवी को प्रसव पीड़ा होने पर राजेंद्र क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. भर्ती के कुछ मिनटों के बाद ही महिला का बड़ा ऑपरेशन से प्रसव कराया गया. मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रसव के बाद से ही महिला लगातार पेट दर्द और पेट फूलने की शिकायत कर रही थी. लेकिन क्लिनिक के कर्मियों ने इसे गैस का दर्द बताते हुए कुछ दवाइयां और इंजेक्शन लगते रहे.

लगातार दो दिन तक परेशानी झेल रही मृतका का दर्द असहनीय होने पर रविवार को ज़ब महिला ने एंबुलेंस बुलाने और दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कही, तो अस्पताल कर्मियों ने एक साथ तीन इंजेक्शन दिया. जिसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ती गयी और कुछ देर के बाद ही मौत हो गयी. मृतका की मां गिरवा देवी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से महिला को लघुशंका नहीं हो रही थी. अस्पताल के कर्मचारियों को बार-बार बोलने के बाद भी कोई इलाज नहीं किया गया.

रेफर करने की बात पर भी अस्पताल संचालक तैयार नहीं हुए. मृतका की मां ने बताया की गांव की ही एक एएनएम ने इस अस्पताल में इलाज की बात कही थी. जानकारी के अनुसार महिला को पहले से एक ढाई वर्ष का लड़का है. महिला की मौत होने के बाद क्लिनिक संचालक, डॉक्टर सहित सभी कर्मी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद मोहन व आनंद साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने क्लिनिक संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई भी सामने नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें