23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोडरमा के 2 माइका गोदाम में छापेमारी, खनन टास्क फोर्स ने किया सील, कई सामान जब्त

कोडरमा जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रूप से माइका के भंडारण एवं व्यापार को लेकर जयनगर में अवैध रूप से संचालित दो माइका गोदाम में छापामारी कर उसे सील किया. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में माइका, माइका फ्लेक्स व माइका डस्ट जब्त किया है.

Jharkhand News: कोडरमा जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रूप से माइका के भंडारण एवं व्यापार को लेकर बुधवार 12 जुलाई, 2023 को जयनगर थाना क्षेत्र के लाराबाद के पास संचालित दो माइका गोदाम में छापामारी की. इस दौरान दोनों गोदाम में भारी मात्रा में माइका, माइका फ्लैक्स और माइका डस्ट का स्टॉक पाया गया. बिना भंडारण लाइसेंस के संचालित इन गोदामों को टीम ने फिलहाल सील कर दिया है.

कोडरमा डीसी के निर्देश पर छापामारी

जानकारी के अनुसार, डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर यह छापामारी की गई. टीम का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय एवं कोडरमा के अंचल अधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे. टीम लाराबाद के पास प्रकाश मोदी एवं अरविंद मोदी पिता स्वर्गीय बाबूलाल मोदी इंदरवा बस्ती निवासी के गोदाम में पहुंची, तो स्थिति देख हैरान रह गई. यहां भारी मात्रा में माइका, डस्ट, माइका फ्लेक्स एवं ढिबरा को स्टॉक कर रखा गया था.

माइका जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया

खनन पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान प्रकाश मोदी के गोदाम से माइका 60 टन, माइका फ्लैक्स 833 बोरा 41.65 टन, माइका डस्ट 429 बोरा 12.87 टन और अरविंद मोदी के गोदाम से माइका 123 टन, माइका डस्ट 1170 बोरा 35.10 टन, माइका फ्लैक्स 248 बोरा 12.40 टन बरामद किया गया. सभी माइका को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है.

Also Read: धनबाद : गोविंदपुर में बालिका बधू बनने से बची बिटिया, बड़ी बहन ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से ऐसे बचाया

गोदाम में कार्यरत मजदूर हुए फरार

खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब टास्क फोर्स की टीम गोदाम पहुंची, तो गोदाम में कार्यरत मजदूर पीछे के दरवाजे से फरार हो गए. खनन कार्यालय द्वारा दोनों गोदाम संचालकों में से किसी व्यक्ति को खनिज भंडारण का लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों गोदाम संचालक द्वारा झारखंड खनिज अवैध माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन और भंडारण के नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी राजस्व की चोरी किया जा रहा था. इस मामले में उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर झारखंड लघु खनिज समअनुदान नियमावली एवं अन्य सुसंगत नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जप्त खनिजों को राजसात की कार्रवाई करने की बात कही है.

11 जुलाई को डोमचांच के एक माइका गोदाम को किया सील

छापामारी टीम में तिलैया थाना के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, जयधन टुड्डू, प्रभारी वनपाल उस्मान अंसारी, वन रक्षी दुर्गा प्रसाद महतो समेत जिला खनन कार्यालय के कर्मी एवं अन्य शामिल थे. मालूम हो कि खनन टास्क फोर्स की टीम ने 11 जुलाई को डोमचांच में एक माइका गोदाम को सील किया था. अब जयनगर थाना क्षेत्र के लाराबाद के पास दो गोदाम को सील करने से इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें