22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी हत्याकांड : न्याय की मांग को लेकर कोडरमा में कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

कोडरमा के डोमचांच की सोनाली उर्फ सोनी हत्याकांड मामले को लेकर लोगों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने हाथ में तख्ती लिए न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि पिछले दिनों शिक्षक सोनी की अपहरण कर हत्या कर दिया गया था.

Jharkhand News: कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच थाना क्षेत्र के ढाब रोड निवासी सोनाली उर्फ सोनी को न्याय दिलाने के लिए प्रखंड वासियों ने मंगलवार को टैक्सी स्टेंड स्थित दुर्गा मंदिर से कैडल मार्च निकाला. मार्च डोमचांच बाजार, शहीद चौक, महथाडीह आदि स्थलों पर पहुंचा. करीब एक किलोमीटर लंबे इस मार्च के दौरान लोगों की भारी भीड़ दिखी. लोग हत्यारों को फांसी देने और फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

सोनी को मिले इंसाफ

कैंडल मार्च में शामिल लोग सोनाली के लिए इंसाफ की मांग करने वाला तख्ती लेकर चल रहे थे. इस दौरान आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट से फांसी देने की मांग की गयी. इस दौरान सभी चेहरे पर काफी गुस्सा दिखा, लेकिन सभी ने संयमित तरीके से कैंडल मार्च में न्याय की गुहार लगायी.

अपहरण कर सोनी की हुई थी हत्या

मालूम हो कि निजी स्कूल की शिक्षिका सोनाली की गत 21 मार्च को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सोमवार 27 मार्च, 2023 को पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. सोनाली की हत्या एक तरफा प्यार में प्रतिशोध की भावना से किये जाने की बात पुलिस ने बतायी है. वहीं, इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं.

Also Read: कोडरमा में सोनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक तरफा प्यार में सुपारी देकर करायी थी हत्या

कैंडल मार्च में ये थे शामिल

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष रामधन यादव, डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पु मेहता, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, अजय कृष्ण वर्णवाल, भाजपा के वरीय नेता रमेश सिंह, मनोज रजक, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, समाजसेवी रोहित मेहता, सुनील सिन्हा, संजय मेहता, अशोक सिंह, भीम सिंह, मोनू सिंह, प्रभाकर लाल रावत, पूर्व उप मुखिया अनंत मेहता, शक्ति सिंह, राजेश सिंह, अशोक पंडित, प्रभाष लाल रावत, सतीश प्रसाद वर्णवाल, रंजन कुमार, मिथिलेश यादव, विक्की पंडित, महेंद्र प्रसाद वर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें