Jharkhand News (कोडरमा) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान जहां एक ओर बिना ई-पास के वाहनों के आवागमन पर रोक है, वहीं कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड़ चेकनाका के पास पैसे लेकर सवारी बसों को बिहार भेजने का खेल चल रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर डीसी रमेश घोलप ने कार्रवाई करते हुए एसडीओ व एसडीपीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. एसडीओ व एसडीपीओ ने जांच में पैसे लेकर वाहनों को पास कराने की शिकायत की पुष्टि करते हुए जांच रिपोर्ट डीसी-एसपी को सौंप दी है.
जानकारी के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में चेकनाका में प्रतिनियुक्त कुछ पुलिस कर्मी और बिचौलिए को इसका दोषी मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. मालूम हो कि मामले की जांच करने के लिए जब जांच टीम चेकनाका पहुंची, तो कई बस चालकों व संचालकों ने पैसे लेकर वाहनों को छोड़ देने की शिकायत की.
इस संबंध में एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि 16 से 27 मई, 2021 तक बिना ई-पास के वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन शिकायत मिली कि चेकनाका में प्रतिनियुक्त कुछ पुलिस कर्मी बिचौलिए के इशारे पर पैसे लेकर कोलकाता और दूसरे प्रदेशों के सवारी बसों को जाने देते हैं.
Also Read: कोडरमा- बरही के जवाहर घाटी में ऑटो खाई में गिरा, 3 यात्री की मौत, 6 घायल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर
जांच के दौरान कई बस मालिको व चालकों ने भी इसकी पुष्टि की है. इसमें संलिप्त कुछ पुलिस कर्मी और बिचौलियों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट में अनुशंसा की गई है. एसडीओ ने कहा कि चेकनाका के आसपास कुछ गुमटियों को भी हटाने की अनुशंसा की गयी है. शुक्रवार को चेकनाका का जायजा भी मैंने लिया है.
Posted By : Samir Ranjan.