कोडरमा/धनबाद(विकास/वेंकटेश): गया-कोडरमा रेलखंड के गझंडी स्टेशन के पास आज रविवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इससे डाउन लाइन पर एक घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना मिलते ही गोमो से दुर्घटना राहतयान को विभागीय निर्देश पर घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि एक घंटे बाद इसे हटाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया.
हादसे के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित
मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद गोमो से दुर्घटना राहतयान को विभागीय निर्देश पर घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था. हादसे के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. करीब एक घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. आपको बता दें कि गोमो में एक दिन पहले मालगाड़ी की एक कोच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
एक घंटे देर से खुली ट्रेनें
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण पहाड़पुर, टनकुपा और डिलवा स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी. एक घंटे बाद इन्हें रवाना किया गया.