कोडरमा : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में बीते 22 अप्रैल से लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में गुरुवार से कुछ पाबंदियों के साथ छूट दी गयी है. इस बार लॉकडाउन में छूट देते हुए सरकार ने राज्य भर में सभी दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी है. समय में मिली छूट के बाद शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बाजार में भी ग्राहकों की मौजूदगी से रौनक दिखी. देर शाम तक बाजार में लोग खरीदारी करते दिखे. वहीं करीब 69 दिनों के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पार्क, रेस्तरों, बार, बैंक्वेट हॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर के साथ ही अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की भी अनुमति दी गयी है.
ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ हद तक राहत तो मिली है, लेकिन इन व्यवसाय से जुड़े लोग पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. सभी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में संशोधन करने की मांग कर रहे हैं. कोई रेस्तरां आदि का संचालन रात दस बजे तक करने की मांग कर रहा है, तो कोई सरकार द्वारा एकाएक जारी की गयी गाइडलाइन के तहत अपने व्यवसाय का संचालन करने को लेकर पसोपेश में दिख रहा है.