लखीसराय के चानन प्रखंड के कुंदर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गुमटी टोला शहीद जितेंद्र हॉल्ट एवं लखनपुर के बीच लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण को लेकर पटना से आयी टीम द्वारा मिट्टी जांच की जा रही है.
बता दें कि कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभा देवी के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पुल निर्माण की मांग की थी, जिस पर सांसद की पहल पर 15 करोड़ 69 लाख 47 हजार की लागत से पुल निर्माण का कार्य किऊल नदी पर कराया जायेगा.
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय एवं किशोर कुमार तथा उप मुखिया मुरारी मेहता के अगुवाई में पूजा पाठ करा कर मिट्टी जांच का काम शुरू किया गया. पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग पटना के विशेष सचिव संजय दुबे ने 4 अप्रैल 2022 को महालेखाकार को भेजे गये पत्र में कहा गया कि कार्य प्रमंडल लखीसराय के अधीन चानन प्रखंड के गोपालपुर गांव के नजदीक शहीद जितेंद्र हॉट गोपालपुर एवं लखनपुर के बीच किऊल नदी पर पुल निर्माण कार्य किया जाना है, जिसकी लंबाई व चौड़ाई के बारे में जानकारी दी गयी.
Also Read: मुजफ्फरपुर में AES का कहर: SKMCH में एक बच्ची में एइएस, चार में चमकी बुखार के लक्षण, दवा उपलब्ध नहीं
मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण ने बताया कि इस पुल के निर्माण से जमुई एवं चानन प्रखंड के दर्जनों ग्रामों को फायदा पहुंचेगा, खास करके लखीसराय की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जायेगी तथा चानन का विकास में चार चांद लगेगा. उन्होंने बताया कि जमुई एवं लखीसराय जिला के दर्जनों गांव को पुल बनने से फायदा होगा तथा व्यापारियों को व्यापार करने में काफी सहूलियत मिलेगी.
मौके पर चंद्रशेखर मंडल, धीरज कुमार, मिथिलेश कुमार, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, उपेंद्र तांती, उचित यादव, रामविलास राय, राजेश्वरी मंडल, बिरंची मंडल, नीतीश कुमार, उमेश मंडल, डॉ प्रकाश मंडल, रामदेव मंडल, संजय सिंह, सुंदर मंडल, संतोष चौरसिया, धर्मेंद्र मंडल, नागौर रविदास सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण थे.